इस साल की भाद्रपद अमावस्या अद्भुत, 2 दिन मनेगी और दोनों दिन शुभ योग!
Somvati Amavasya 2024 : भाद्रपद की अमावस्या पर इस बार दुर्लभ संयोग बन रहा है. सितंबर में पड़ रही यह अमावस्या तिथि 2 दिन तक रहेगी. इस कारण यह सोमवती और भौमवती अमावस्या दोनों होगी.
Amavasya 2024 September Date and Time : इस समय भाद्रपद महीना चल रहा है और भाद्रपद अमावस्या आने वाली है. भाद्रपद अमावस्या सितंबर महीने में पड़ रही है और एक दुर्लभ योग बना रही है. दरअसल, इस साल भाद्रपद अमावस्या 2 दिन तक रहेगी. भाद्रपद अमावस्या तिथि 2 सितंबर 2024, सोमवार और 3 सितंबर 2024, मंगलवार दोनों ही दिन प्राप्त हो रही है. ऐसे में इस बार सोमवती अमावस्या और भौमवती अमावस्या दोनों का ही लाभ लोगों को प्राप्त होगा.
यह भी पढ़ें: इस दिशा में मुंह करके खाना खाने से घर में बढ़ता है धन, दौलत के साथ मिलती है बेशुमार शोहरत
2 दिन की भाद्रपद अमावस्या 2024
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद की अमावस्या तिथि 2 सितंबर को सुबह 5:21 बजे से प्रारंभ होकर 3 सितंबर को सुबह 7:24 बजे तक है. चूंकि 2 सितंबर को सूर्योदय सुबह 06:00 बजे हो रहा है. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर भाद्रपद अमावस्या 2 सितंबर सोमवार को है, जिसे सोमवती अमावस्या कहा जाएगा.
वहीं दूसरे दिन 3 सितंबर मंगलवार को भी सूर्योदय सुबह 06:00 बजे हो रहा है और उस दिन अमावस्या तिथि सूर्योदय के बाद 7:24 बजे तक रहेगी. ऐसे में भाद्रपद अमावस्या की उदयातिथि मंगलवार को भी प्राप्त हो रही है, जिसे भौमवती अमावस्या कहा जाएगा.
यह भी पढ़ें: सितंबर में होंगे ये बड़े ग्रह-गोचर, बदल जाएगी जिंदगी, जानें तारीख और उनका प्रभाव
अमावस्या पर शुभ योग
कमाल की बात ये है कि भाद्रपद अमावस्या के दोनों दिन शुभ योग बन रहे हैं. इस कारण इन दोनों दिन दान-पुण्य करना बहुत लाभ देगा.
सोमवती अमावस्या 2024 : भाद्रपद अमावस्या के पहले दिन सोमवती अमावस्या पर शिव योग और सिद्ध योग रहेगा. शिव योग सुबह से शाम 06:20 बजे तक रहेगा. वहीं सिद्ध योग शाम 06:20 बजे से रात तक रहेगा.
भौमवती अमावस्या 2024 : वहीं भाद्रपद अमावस्या के दूसरे दिन 3 सितंबर 2024 को भौमवती अमावस्या के दिन भी 2 शुभ योग रहेंगे. सिद्ध योग सुबह से लेकर शाम 07:05 बजे तक रहेगा और साध्य योग शाम 07:05 बजे से 4 सितंबर को रात 08:03 बजे तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)