Bhuteshwar Mandir: दुनिया का सबसे बड़ा 80 फीट ऊंंचा स्वयंभू शिवलिंग! जिसका लगातार बढ़ता ही जा रहा आकार
Bhuteshwar Shiva Mandir: भारत में कई प्राचीन और चमत्कारिक शिव मंदिर हैं. साथ ही वह मंदिर भी है जहां दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है और वह लगातार बड़ा ही होता जा रहा है.
Biggest Shivling in World: छत्तीसगढ़ राज्य में एक ऐसा शिव मंदिर है जो अद्भुत है. यह मंदिर गरियाबंद में स्थित है. यहां एक स्वयंभू शिवलिंग है. यह प्राकृतिक शिवलिंग काफी प्राचीन है और गुजरते समय के साथ इसका आकार बढ़ता जा रहा है. इस मंदिर का नाम है भूतेश्वरनाथ मंदिर. इसे भूतेश्वर महादेव मंदिर भी कहते हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है और करीब 80 फीट ऊंचा है. इस शिवलिंग के दर्शन करने के लिए देश-दुनिया से लोग आते हैं.
साल-दर-साल बढ़ रहा शिवलिंग
भूतेश्वर मंदिर का यह शिवलिंग अपने विशालकाय आकार के कारण तो खास है ही. इसकी एक ओर खासियत यह है कि इस शिवलिंग का आकार गुजरते समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है. बीते सालों में कई बार इस शिवलिंग को नापा गया और हर बार इस शिवलिंग का आकार पिछली बार की तुलना में ज्यादा मिला. स्थानीय लोग बताते हैं कि यह शिवलिंग धरती से स्वयं प्रकट हुआ है और हर साल करीब आधा इंच बढ़ा हो जाता है. कहा जाता है कि कई साल पहले जब यह शिवलिंग खोजा गया था, तब इसकी ऊंचाई महज 3 फीट थी. बाद में यह बड़ा होता है.
यह भी पढ़ें: दिन के इस समय खुलता है शिव जी का तीसरा नेत्र, शिव पुराण में है जिक्र
बैलों की आती थी आवाज
इस मंदिर को लेकर यह भी कहा जाता है कि घने जंगलों में मौजूद इस शिवलिंग के पास से बैलों के हुंकारने की आवाज आती थी, लेकिन पास जाकर देखने पर कोई जानवर नजर नहीं आता था. तब इस टीले की पूजा-अर्चना शुरू हुई और यहां मंदिर बनाया गया. अब यह टीला विशाल शिवलिंग का आकार ले चुका है.
भोजपुर में भी विशाल शिवलिंग
इसके अलावा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पास भोजपुर नामक जगह पर 18 फीट ऊंचा शिवलिंग है. माना जाता है कि भोजेश्वर मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी के भोजपुर में परमार राजा 'भोज' द्वारा किया गया था.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)