Budh Gochar 2022: 2 जुलाई तक `बुध` देंगे 3 राशि वालों को खूब सारा पैसा-तरक्की! कौन-कौन है इतना लकी?
Mercury Transit 2022: बुध ग्रह की स्थिति में परिवर्तन व्यापार, बुद्धि, धन और संवाद पर पड़ता है. बुध ग्रह इस समय वृष राशि में हैं और 2 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे. इस दौरान वे 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होंगे.
Budh Grah Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह जीवन के किसी न किसी पहलू से संबंधित है और उस पर प्रभावी असर डालता है. ग्रह जब भी राशि परिवर्तन करता है, टेढ़ी या सीधी चाल चलता, अस्त या उदित होता है तो इसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. बुध भी एक प्रमुख ग्रह है और इसक स्थिति में परिवर्तन का असर व्यापार, शेयर मार्केट, अर्थव्यवस्था पर देखने को मिलता है. इस समय बुध वृषभ राशि में हैं और 2 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे. इस दौरान वे 3 राशि वालों के लिए बहुत शुभ साबित होगा. जानते हैं ये लकी राशियां कौनसी हैं.
बुध चमकाएंगे 3 राशि वालों की किस्मत
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर काल बेहद शुभ रहेगा. इस राशि के जातकों को यह समय अचानक धन लाभ कराएगा. अप्रत्याशित जगहों से पैसा मिलेगा. लंबे समय से रुका हुआ धन भी अब मिल जाएगा. जो जातक व्यापार के क्षेत्र में हैं, उन्हें बड़ी डील मिल सकती है. यह तगड़ा फायदा कराएगी. पार्टनरशिप में काम करने वाले लोगों को भी लाभ होगा. शत्रुओं पर जीत मिलेगी. पराक्रम-साहस बढ़ा हुआ रहेगा, जो निर्णय लेने में मदद करेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर आय बढ़ाएगा. इन जातकों की आय बढ़ सकती है, जो लोग बिजनेस में कुछ नया करना चाहते हैं. वे इस समय का उपयोग करें. कुछ लोग एक से ज्यादा तरीकों से पैसे कमाएंगे. नई गाड़ी या संपत्ति ले सकते हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा. रिश्ते बेहतर होंगे.
यह भी पढ़ें: Shani vakri 2022: अगले 2 साल तक चांदी काटेंगे इन 3 राशियों के लोग, शनि देव देंगे भरभराकर पैसा!
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को वृषभ राशि के बुध करियर में लाभ देंगे. नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. मौजूदा नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के योग हैं. ट्रांसफर भी हो सकता है. कारोबारियों के नए रिश्ते बनेंगे, जो उन्हें भविष्य में लाभ देंगे. आपके काम करने के अंदाज में निखार नजर आएगा. जिससे लोग आपकी तारीफ करेंगे. जिन लोगों का पैसा कहीं फंसा हुआ था, वो मिल सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)