Budhwar Ke Upay: आज की रात ये काम करने से पलट जाएंगे किस्मत के सितारे, बन जाएंगे धनलाभ के योग
Wednesday Night Remedies: हिंदू शास्त्रों में बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित है. इस दिन विधिपूर्वक पूजा-पाठ करने से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में आ रही परेशानियों का नाश होता है.
Budhwar Remedies: सनातान धर्म में सप्ताह के सातों दिन का अलग-अलग महत्व है. बता दें कि सप्ताह का तीसरा दिन बुधवार भगवान गणेश को समर्पित है. हिंदू शास्त्रों में गणेश जी को प्रथम पूजनीय का स्थान प्राप्त है. मान्यता है कि किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत अगर गणेश जी के नाम से की जाए, तो व्यक्ति के सभी विघ्न दूर होते हैं.
सभी कार्यों में सफलता मिलती है. व्यक्ति को गणेश जी की कृपा से तरक्की मिलती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा के साथ कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं, गणेश जी के पूजन से व्यक्ति के धन प्राप्ति का मार्ग खुलता है.
बुधवार की रात करें ये उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई बार व्यक्ति को कड़ी मेहनत के बाद भी करियर में कई रुकावटों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बुधवार की रात गणेश जी के मंदिर में जाएं और उन्हें 21 शमी के पत्ते अर्पित करें. मान्यता है कि गणेश जी के पत्ते अर्पित करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और करियर में आ रही बाधाओं को दूर करने में मदद करते हैं.
- वहीं, अगर आप धन संबंधी समस्याओं से परेशान हैं, तो बुधवार के दिन मंदिर जाएं और पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं. इस उपाय को करने से धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
- इसके साथ ही अगर आप नौकरी व कारोबार में उन्नति पाना चाहते हैं, तो बुधवार की रात 6 इलायची अपने तकिए के नीचे रखकर सो जाएं. इसके बाद अगले दिन इन्हें किसी सुनसान जगह पर फेंक दें. इस उपाय को करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको कोई टोके नहीं. इस उपाय से धन वृद्धि के रास्ते खुलते हैं और सफलता की प्राप्ति होती है.
- बुधवार की रात गणेश जी के सामने रात 8 बजे से 10 बजे तक गणेश जी के सामने आसन बिछाकर बैठें और ‘वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:। निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा॥’ मंत्र का जाप करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)