Chanakya Niti For Laxmi: आचार्य चाणक्य की नीति शास्त्र में कई ऐसी चीजों के बारे में जिक्र किया गया है जिन्हें यदि व्यक्ति अपने जीवन में अपना ले तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. दरअसल चाणक्य की नीति शास्त्र में से आज हम एक ऐसी नीति के बारे में जानेंगे जिससे कि व्यक्ति को यह पता चल सकता है कि कौन सी ऐसी तीन जगह हैं जहां देवी मां लक्ष्मी खुद पर खुद खींची चली आती हैं! चलिए विस्तार में आचार्य चाणक्य की नीति शास्त्र में जानें कि कौन से तीन जगहों पर मां लक्ष्मी का होता है निवास!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दांपत्य जीवन में नहीं होती लड़ाई


आचार्य चाणक्य की नीति शास्त्र कर मानें तो मां लक्ष्मी ऐसी जगह निवाय करती हैं जिस जगह स्वच्छता, शांति और समृद्धि का वास हो. इसके साथ ही जिस घर में दांपत्य जीवन में झगड़ा ना होता हो और एक दूसरे का सम्मान करें वहां भी मां लक्ष्मी का वास होता है.


Vastu Tips: अमीरों के घर में लगी होती है ये पेंटिंग्स, लगाते ही चौतरफा बरसने लगता है पैसा
 


फले फूले अन्न भंडार में होता है मां लक्ष्मी का निवास


आचार्य चाणक्य की मानें तो मां लक्ष्मी वैसी जगह निवास करती हैं जहां अन्न का भंडार हमेशा भरा हो. यह अन्न का भंडार खुद के लिए ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर सभी के लिए हो तो मां लक्ष्मी और भी प्रसन्न रहती हैं. भरा हुआ अन्न का भंडार मेहनत और लगन का प्रतीक होता है. आचार्य चाणक्य का मानना है कि जिस जगह सुख समृद्धि, मेहनत, गलन, दान पुण्य और खुशी होगी हां हमेशा ही मां लक्ष्मी स्वयं ही चली आएंगी.


Nag Panchami 2024: नागपंचमी पर बन रहे हैं बेहद शुभ योग, इस खास विधि से पूजा करने पर मिलेगी कालसर्प दोष से मुक्ति


 


जहां मूर्ख नहीं पूजे जाते हो


आचार्य चाणक्य की नीति शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी उस जगह निवास करती हैं जहां गुणी और बुद्धिमान लोगों का सम्मान किया जाता है. बुद्धिमान लोगों का अर्थ है वैसे लोग जो परिवार, शहर, गांव, राज्य या फिर देश को आगे बढ़ाने या उसके विकास के बारे में सोचता हो. साथ ही उस जगह का नाम रोशन करता हो.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)