नई दिल्‍ली: जीवन में सफल और धनवान बनना है तो उसके लिए मेहनत-बुद्धिमानी, योग्‍यता के साथ-साथ कुछ अन्‍य चीजों की भी जरूरत होती है. इसमें व्‍यक्ति का सही आचरण और आदतें बहुत अहम हैं. यदि इन दोनों चीजों में गड़बड़ी हो तो व्‍यक्ति सफलता पाने के बाद फिर से असफलता के गर्त में गिर सकता है. आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि सफलता की चाहत रखने वाले व्‍यक्ति को बहुत संभलकर आचरण करना चाहिए. 


भूलकर भी न करें ये गलतियां 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चाणक्‍य नीति के मुताबिक व्‍यक्ति को कुछ गलतियों से बचना चाहिए. वरना वह सफल होने के बाद भी अपने जीवन को अपने हाथों तबाह कर सकता है. 


कभी गलत काम न करें: सफलता की चाहत रखने वाले व्‍यक्ति को कभी भी अनैतिक काम नहीं करने चाहिए. ये उसकी छवि भी खराब करते हैं और सफलता की राह में बाधा बनते हैं. गलत आदतें, गलत संगत व्‍यक्ति को उसके लक्ष्‍य से भटका देती है इसलिए हमेशा इनसे दूर रहें. 


बचत करें: अच्‍छी शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और आरामदायक जीवन जीने पर धन खर्च करना अच्‍छी बात है लेकिन लंबे समय तक बेवजह की फिजूलखर्ची करना अमीर आदमी को भी गरीब बना सकता है. इसलिए बुरे वक्‍त के लिए बचत जरूर करें. वरना फिजूलखर्ची आपके अच्‍छे-भले जीवन को तबाह कर सकती है. 


यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि में जरूर कर लें वास्‍तु के आसान उपाय, सुख और धन से भर जाएगा घर!


 


समय की अहमियत समझें: अपने समय की कीमत समझें, उसे बर्बाद न करें. सफलता पाने की चाहत रखने वाले व्‍यक्ति अपने हर क्षण का उपयोग करना चाहिए. उसे समय के सदुपयोग को लेकर उतना ही सतर्क रहना चाहिए, जैसे वह अपने धन की रक्षा करता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)