चैत्र नवरात्रि में जरूर कर लें वास्‍तु के आसान उपाय, सुख और धन से भर जाएगा घर!
Advertisement
trendingNow11133409

चैत्र नवरात्रि में जरूर कर लें वास्‍तु के आसान उपाय, सुख और धन से भर जाएगा घर!

चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों को बहुत पवित्र और महत्‍वपूर्ण समय माना गया है. इस समय मां दुर्गा की पूजा-आराधना करने के साथ-साथ कुछ वास्‍तु टिप्‍स भी फॉलो करना चाहिए. इससे घर की सुख-समृद्धि बढ़ती है. 

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: चैत्र नवरात्रि शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. जिन घरों में घटस्‍थापना की जाती है, वहां इसकी तैयारियां शुरू हो रही हैं. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा की व्रत-पूजा-उपासना के साथ-साथ वास्‍तु के लिहाज से भी बहुत अहम हैं. नवरात्रि के दौरान यदि वास्‍तु के ये उपाय कर लिए जाएं तो परिवार में धन, सुख और समृद्धि बढ़ती है. इस साल 2 अप्रैल 2022 से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही हैं, जो कि 11 अप्रैल 2022 तक चलेंगी. 

  1. 2 अप्रैल से शुरू हो रही हैं नवरात्रि 
  2. 9 दिन तक होगी मां दुर्गा की पूजा-उपासना 
  3. इस दौरान कर लें सुख-समृद्धि बढ़ाने के वास्‍तु उपाय 

चैत्र नवरात्रि के वास्तु उपाय

- चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घट स्‍थापना की जाती है. याद रखें कि यह कलश स्थापना ईशान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व कोण में करें. वास्‍तु शास्‍त्र के में ईशान कोण को पूजा-पाठ के लिए सबसे शुभ और उत्तम माना गया है. इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. 

- नवरात्रि में मां दुर्गा की अखंड ज्‍योत को आग्नेय दिशा यानी कि दक्षिण-पूर्व कोण की दिशा में रखें. वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक ऐसा करने से घर के दोष दूर होते हैं. सदस्‍यों की बीमारियां दूर होती हैं और शत्रुओं पर विजय मिलती है. 

- चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान रोजाना घर के मैन गेट पर माता लक्ष्‍मी के चरण अंदर की तरफ आते हुए बनाएं. इससे माता लक्ष्मी की कृपा खूब धन-वैभव बढ़ता है. 

यह भी पढ़ें: 2 अप्रैल से शुरू हो रहा हिंदू नववर्ष, वार्षिक राशिफल से जानें आपके लिए शुभ है या अशुभ!

- नवरात्रि के दौरान व्‍यापारी अपने ऑफिस-दुकान के मैन गेट पर एक बर्तन में पानी भरकर पूर्व या उत्तर दिशा में रख दें. साथ ही पानी में लाल और पीले फूल डाल दें. इससे बिजनेस में तरक्‍की मिलती है. 

- चैत्र नवरात्रि के 9 दिन पूरे होने के बाद घर में कन्या पूजन जरूर करें. कन्‍याओं को सम्मानपूर्वक भोजन कराएं और सामर्थ्‍यनुसार दक्षिणा दें. इससे घर के सारे वास्‍तु दोष दूर होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news