स्मार्ट, समझदार और सोशल होते हैं अक्टूबर में जन्मे लोग, जानिए इनका व्यक्तित्व
अक्टूबर (October) में जन्मे लोग अपने ग्रेस और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. ये बेहद समझदार होते हैं और भीड़ से हटकर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहते हैं. जानिए अक्टूबर में जन्मे लोगों का स्वभाव.
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की गणना के अनुसार, हर इंसान का जन्म एक खास तिथि और नक्षत्र में होता है. उस समय का उसके जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है. किसी विशेष महीने में जन्मे लोगों का स्वभाव दूसरों से अलग होता है और जिंदगी के हर पड़ाव पर उनकी पहचान भी बनता है. अक्टूबर (October) में जन्मे लोग अपने ग्रेस और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. ये बेहद समझदार होते हैं और भीड़ से हटकर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहते हैं. जानिए अक्टूबर में जन्मे लोगों का स्वभाव.
अक्टूबर में जन्मे लोगों के सकारात्मक गुण
हर व्यक्ति में कुछ सकारात्मक गुण जरूर होते हैं और वही उनकी तरक्की का कारण भी बनते हैं. अक्टूबर महीने में जन्मे लोगों में ये सकारात्मक गुण (Positive Attributes) होते हैं-
यह भी पढ़ें- राशि के अनुसार जानिए अपना शुभ रंग, सुख-समृद्धि के साथ ही हासिल होगी सफलता
1. इनकी नजर पारखी होती है. ये चीजों को देखकर ही उनका दाम बता सकते हैं यानी कि किसमें कितनी क्षमता है और किसकी क्या कीमत है.
2. ये लोग जल्दी किसी के बारे में कोई राय नहीं बनाते, न ही किसी के बारे में बहुत जल्दी अच्छा सोचते हैं और न ही बुरा. ये लोगों को पहले परखते हैं और फिर किसी के बारे में अपनी राय रखते हैं.
3. इनमें किसी बात को गहराई से समझ लेने की विशेष योग्यता होती है.
4. ये अपने करियर में काफी सफल रहते हैं और काफी क्रिएटिव भी होते हैं.
5. शांति और आपसी तालमेल इनकी जिंदगी के सबसे अहम हिस्से हैं. इन्हें लड़ाई-झगड़ा और बहस करना बिल्कुल पसंद नहीं होता. ये हमेशा अपने आस-पास के लोगों को खुश रखना चाहते हैं और इस बात से बहुत डरते हैं कि कहीं लोग इनसे नाराज न हो जाएं और इनकी वजह से कहीं कोई उदास न हो.
6. इन लोगों को साफ-सफाई और डेकोरेशन करना बहुत पसंद होता है. ये व्यवस्थित रहना पसंद करते हैं और इन्हें हर चीज परफेक्ट चाहिए होती है.
7. ये किस्मत के धनी और खुशमिजाज होते हैं. ये उम्र के साथ अधिक जवान होने लगते हैं.
यह भी पढ़ें- किस राशि के जातकों के सामने आती हैं कैसी चुनौतियां और क्या है उन्हें जीतने का तरीका, जानिए यहां
अक्टूबर में जन्मे लोगों के नकारात्मक गुण
हर व्यक्ति में कुछ ऐसी बुरी आदतें होती हैं, जिनकी वजह से उसे परेशानी उठानी पड़ती है. अक्टूबर महीने में जन्मे लोग इन नकारात्मक बातों (Negative Attributes) के कारण परेशान रहते हैं-
1. अक्टूबर में जन्मे लोग बेहद रहस्मयी किस्म के होते हैं. ये अपने आस-पास एक ऐसा माहौल बना लेते हैं, जिसमें प्रवेश करने से पहले लोग दस बार सोचते हैं. ये कब क्या कर बैठें, इस बारे में लोग अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं.
2. ये बहुत सेंसिटिव किस्म के होते हैं और आमतौर पर खुलकर अपनी बातें करने में हिचकते हैं.
3. ये बहुत सेलेक्टिव होते हैं और इन्हें जल्दी कोई चीज पसंद नहीं आती है.
4. ये सुंदरता को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. इस वजह से कई बार इनके नजरिये को लोग गलत भी समझ लेते हैं. भले ही इनका नैन-नक्श सामान्य हो लेकिन ये खुद को किसी परी या शहजादे से कम नहीं समझते.
5. इन्हें जिंदगी में कुछ भी पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है.
6. इन्हें गुस्सा कम ही आता है लेकिन जब भी आता है तो उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है.
7. ये लोगों की पहचान ठीक से नहीं कर पाते हैं. कौन सही है और कौन गलत, इस बात को समझने में इन्हें बहुत समय लग जाता है.
यह भी पढ़ें- अपनी राशि के हिसाब से जानिए अपनी सबसे बड़ी ताकत, जिंदगी में बहुत आगे जा सकते हैं आप
रिश्तों में कैसे होते हैं अक्टूबर में जन्मे लोग
कुछ लोग रिश्तों के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं और उन्हें जिंदगी के हर पड़ाव पर प्यार-दुलार और इज्जत करने वाले लोग मिल जाते हैं. रिश्तों के मामले में कैसा रहेगा आपका भविष्य, यह भी काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों पर निर्भर करता है. जानिए, अक्टूबर में जन्मे लोगों के रिश्तों की कुण्डली.
1. प्यार के मामले में ये लोग परफेक्ट लव मटीरियल पार्टनर साबित होते हैं. इनका रिश्ता सिर्फ फिजिकल रिलेशनशिप पर ही नहीं टिका होता है, बल्कि इन्हें अलग-अलग तरह से अपने रिश्ते में रोमांस ऐड करना पसंद होता है.
2. ये अपने प्यार को पूरी लॉयल्टी के साथ निभाते हैं. कभी-कभी ये परेशानी भी जताते हैं लेकिन ये भी इनका एक तरीका है प्यार करने का.
3. इनकी सोशल लाइफ बहुत स्ट्ऱॉन्ग होती है. ढेर सारे दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी, कुलीग... सबको खुद से जोड़े रखना ये बखूबी जानते हैं.
4. ये सभी रिश्तों में बैलेंस बनाना बखूबी जानते हैं और हर किसी को स्पेशल फील करा सकते हैं. लोग इनका यह हुनर देखकर हैरान भी रह जाते हैं.
5. ये अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों को बहुत जल्दी अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं.
6. ये न तो किसी को डॉमिनेट करते हैं और न ही किसी को डॉमिनेट करना पसंद करते हैं.
7. इन्हें रिश्ते में आजाद रहना पसंद होता है.
क्या है इनकी राशि
अक्टूबर में जन्मे लोगों की राशियां अमूमन तुला (Libra) या वृश्चिक (Scorpio) में से कोई एक होती है.
ज्योतिष शास्त्र से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें