Chhath Puja 2024 Third Day Puja Vidhi: भगवान सूर्य को समर्पित छठ पर्व का आज तीसरा दिन है. चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व का चौथा दिन बेहद खास माना जाता है. इस दिन छठी माता के साथ ही डूबते सूर्य को अर्घ्य भी दिया जाता है. इस दौरान व्रत करने वाली महिलाएं ठंडे पानी में खड़ी रहती हैं और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीसरे दिन अस्त होते सूर्य को अर्घ्य


छठ पर्व के तीसरे दिन आज महिलाएं अपने पास की नदी, नहर, तालाब या पास में बनाए गए किसी पोखर में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य देंगी. बांस से बनी उनकी व्रत की टोकरी में चावल के लड्डू, गन्ना, ठेकुआ, फल, मूली, गन्ना, बड़ा नींबू, केला समेत अन्य सामान रखे होते हैं. सूर्यास्त के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद विधिवत तरीके से यह सामग्री अर्पित की की जाती है. अर्पण के बाद उस सामग्री को घर ले जाकर प्रसाद के रूप में बांटा जाता है. 


जान लें आज के अर्घ्य का समय


आज छठ पूजा के तीसरे दिन शाम को भगवान सूर्य को अर्घ्य देने का समय दिल्ली-एनसीआर में शाम 5.32 मिनट का है. वहीं रांची में यह 5 बजकर 7 मिनट पर होगा. पटना में सूर्यास्त का समय 5 बजकर 4 मिनट का रहेगा. बाकी शहरों में समय थोड़ा-बहुत आगे या पीछे हो सकता है. उसे आप मौसम विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. 


चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य होगा


छठ पर्व का पारण यानी समापन चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होता है. इसके साथ ही लगातार 36 घंटे तक चलने वाले कठोर व्रत का समापन भी हो जाता है. इस बार 8 नवंबर को इस पर्व का पारण होगा. हिंदू पंचांग के मुताबिक शुक्रवार सुबह 6.38 बजे सूर्योदय का समय रहेगा. लिहाजा उन्हें उसी समय अर्घ्य देना उचित रहेगा.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)