Chhath Puja 2024: डूबते और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने से सूर्य सहित प्रत्युषा और उषा का भी मिलता है आशीर्वाद, जानिए पूरी परंपरा..
Advertisement
trendingNow12503795

Chhath Puja 2024: डूबते और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने से सूर्य सहित प्रत्युषा और उषा का भी मिलता है आशीर्वाद, जानिए पूरी परंपरा..

Ugte aur ast hote surya ko arghya dene ka labh: आज छठ पूजा का तीसरा दिन है. अगर आप छठ में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान करते हैं तो इससे पूरे परिवार को लाभ मिलता है. आइए आपको इस बारे में पूरी परंपरा के बारे में बताते हैं.

Chhath Puja 2024: डूबते और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने से सूर्य सहित प्रत्युषा और उषा का भी मिलता है आशीर्वाद, जानिए पूरी परंपरा..

Benefits of offering Arghya to Sun in Chhath: सूर्य षष्ठी व्रत जिसे आम भाषा में छठ पर्व के नाम से जाना जाता है. आस्था और सूर्य उपासना के लिए प्रसिद्ध इस महापर्व की शुरुआत 5 नवंबर से शुरु हो गई है. चार दिन तक मनाए जाने वाले छठ पर्व की शुरुआत कार्तिक शुक्ल मास की चतुर्थी तिथि और समाप्ति सप्तमी तिथि पर होती है. इन चार तिथि में षष्ठी और सप्तमी तिथि का विशेष महत्व है क्योंकि इन दो तिथियों पर छठ मैया के पूजन बाद अस्ताचल गामी सूर्य और अगले दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा निभाई जाती है. 

सूर्य को अर्घ्य देने के लाभ 

छठ पर्व भगवान सूर्य की उपासना और आराधना का प्रतीक है. श्रद्धालु सूर्यदेव से सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करते हैं. यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था को दर्शाता है, बल्कि सूर्य के महत्व को भी सम्मानित करता है. सूर्यदेव के प्रति आस्था रखने वाले लोग इस दिन उपवास रखते हैं और कठिन साधना के साथ सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं, जिससे उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में समृद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है.

अर्घ्य में पात्र में रखें ये चीजें

छठ पर्व में विधि विधान से पूजा करने और अर्घ्य देने से ही पूर्ण शुभ फल प्राप्त होता है. इस दिन सूर्यनारायण को अर्घ्य देने के लिए बांस या पीतल से बने हुए सूप का इस्तेमाल किया जाता है. इस सूप में सभी जरूरी फल और दीपक रखे. आप जिस भी पात्र से अर्घ्य देने जा रहे है, उसमें शुद्ध जल, कच्चा दूध, फूल, अक्षत और कुश भी डाल दें. उसके बाद व्रती को नदी या तालाब में खड़े होकर सूर्य की तरफ देखते हुए इस तरह से अर्घ्य देना है कि जल की धारा से भगवान सूर्य दिखाई दें. 

सूर्य पत्नी प्रत्यूषा का भी मिलता है आशीर्वाद 

छठ पर्व में अर्घ्य का विशेष महत्व है. सूर्य का संबंध स्वास्थ्य, पिता और आत्मा से होता है. ऐसी मान्यता  हैं कि सूर्य की आराधना करने  और अर्घ्य देने से बड़े से बड़े कष्ट भी दूर हो जाते है, जीवन में संपन्नता आती है और सेहत से जुड़ी जो भी समस्या होती है, वह जल्द से जल्द दूर हो जाती है. डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य  देने से सूर्य के साथ उनकी पत्नी प्रत्यूषा का भी आशीर्वाद मिलता है क्योंकि डूबते हुए सूर्य की किरणों में उनकी पत्नी प्रत्युषा होती है.

उषा के आशीर्वाद से होती है, मनोकामना पूरी

कार्तिक शुक्ल मास के सप्तमी तिथि को उदित सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा निभाई जाती है. प्रातःकाल में सूर्य पत्नी उषा के साथ रहते हैं, जिन्हें “भोर की देवी” के नाम से भी जाना जाता है. उदित सूर्य को अर्घ्य देने से व्रती की सभी  मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news