Baby Girl Name on ChhathI Maiya: आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो चुकी है. चार दिवसीय इस पर्व का आज तीसरा दिन है. आज डूबते हुए सूर्य को पानी में खड़े होकर अर्घ्य दिया जाएगा. इसके साथ ही इस पर्व का समापन 31 अक्टूबर को हो जाएगा. इस दौरान कई घरों में बेटियों ने जन्म लिया होगा. इनका नामकरण छठी मैया के नाम पर किया जा सकता है. छठी मैया के ऐसे कई नाम हैं, जिन पर बेटियों के नाम रखे जा सकते हैं. इन नामों के आगे अंग्रेजी के बेहतरीन नाम भी फेल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कात्यायनी – ये नाम छठी मैया के अन्य नामों में से एक है.


मानसपुत्री –  ब्रह्मा जी की पुत्री होने की वजह से छठी मैया को मानसपुत्री नाम से भी जाना जाता है.


सृष्ट‍ि –  ये नाम भी छठी मैया के अन्य नामों से एक है. इसका अर्थ निर्माण है. 


देवसेना – देवताओं के सेनापति स्कंद की पत्नी हैं, इसलिए इन्हें देवसेना नाम से भी जाना जाता है.


षष्ठी –  छठी तिथि और संतानोत्पत्ति के दिन से छठा दिन षष्ठी कहलाता है, इसलिए इन्हें षष्ठी देवी भी कहते हैं.


छठी– चांद्रमास के प्रत्येक पक्ष की छठवीं तिथि और शिशु के जन्म के छठे दिन होने वाला उत्सव छठी कहलाता है.


प्रकृति–  इसका अर्थ है स्वभाव यानी कि मिजाज. यह नाम भी छठी मैया का ही है.


इंद्रसूता– इन्हें मंगल ग्रह मेष राशि का स्वामी भी कहते हैं.


अम्बा–  यह भी छठी मैया का एक नाम है. यह पार्वती का दूसरा नाम भी है. 


मिधुषा–  यह छठी मैया की बहन का नाम है.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)