Chhath Puja Ke Niyam: पूरे देश में छठ के पर्व की धूम दिखना शुरू हो चुकी है. छठ की पूजा खास तौर से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में की जाती है. नहाय-खाय से शुरू होने वाले छठ का पर्व 4 दिनों तक चलता है. इस दौरान महिलाएं छठ मैया का व्रत रखती हैं और सूर्यदेव की पूजा करती हैं. इसकी पूजा के नियम बड़े कठोर होते हैं. अगर आप पहली बार छठ का व्रत करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. . 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छठ का पर्व कैसे मनाते हैं? 


छठ के पहले दिन सुबह जल्दी नहाकर शुद्ध हो जाएं. धुले हुए साफ कपड़े पहने और सूर्य देव की पूजा करें. इस दिन लौकी की सब्जी, दाल और सब्जी बनाएं. इस दिन साफ गेहूं से छठी मैया का भोग बनाएं. छठ पर्व के दूसरे दिन पूरे दिन निर्जला व्रत रखें. शाम को चावल की खीर के साथ रोटी और गुड़ के साथ फलों का भोग लगाएं. तीसरे दिन ठेकुआ, चावल के लड्डू, फल और फूल के साथ सूर्य देव की पूजा की जाती है. डलिया में भोग का सारा सामान ले जाकर सूर्य देव को जल का अर्घ्य दिया जाता है. शाम के वक्त सूर्य देव को दूध से अर्घ्य दिया जाता है. पूजा के चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं और भोग की चीजों का प्रसाद बांटा जाता है. इसके बाद व्रत तोड़ते हैं. 


न करें ये गलतियां


- छठ की पूजा के दौरान सफाई का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है. अगर आप छठ का व्रत रख रहे हैं तो शरीर से लेकर घर तक हर चीज साफ होनी चाहिए. बर्तन भी अच्छी तरह से साफ होने चाहिए. सफाई में कोई चूक नहीं करना चाहिए.


- छठ के पर्व में मांस और शराब के साथ ही लहसुन खाने-बनाने की भी मनाही होती है. इन दिनों में तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए. 


- छठ का भोग बिलकुल शुद्ध  होना चाहिए. छठी मैया को भोग लगाने से पहले उसे न चखें, ऐसा करने से भोग झूठा हो जाएगा. 


- छठ में अर्घ्य देने के लिए नई बांस की टोकरी का ही इस्तेमाल करना चाहिए. पूजा के फूल भी ताजे होने चाहिए. 


- व्रत को जबरदस्ती नहीं बल्कि श्रद्धा के साथ ही रखना चाहिए. इस पर्व के दौरान किसी पर गुस्सा नहीं करना चाहिए. मन को साफ रखना चाहिए. पूजा के बाद छठी मैया से क्षमा मांग लें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर