Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हुआ छठ का महापर्व, जानें पूजा का समय, नियम और महत्व
Chhath Puja 2024 Nahay Khay: आज यानी 5 नवंबर से छठ के पर्व की शुरुआत हो रही है. इस दिन घर की अच्छे से साफ-सफाई की जाती है. साथ ही इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं केवल सात्विक भोजन ही ग्रहण करती हैं.
Chhath Puja 2024 Day 1: हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ महापर्व की शुरुआत होती है. छठ पर्व का पहला दिन नहाय-खाय का होता है. आज यानी 5 नवंबर से छठ के पर्व की शुरुआत हो रही है. इस दिन घर की अच्छे से साफ-सफाई की जाती है. साथ ही इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं केवल सात्विक भोजन ही ग्रहण करती हैं. आइए जानते हैं छठ पूजा के पहले दिन के नियम, पूजा समय और जरूरी जानकारी...
नहाय खाय 2024
आज यानी 5 नवंबर को छठ पूजा का पहला दिन नहाय खाय है. सूर्योदय सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 41 मिनट पर होगा. इस समय व्रती लोग पूजा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Diamond: किन लोगों के लिए शुभ होता है हीरा? जान लें पहनने के नियम, फायदे और नुकसान
करें इन नियमों का पालन
- पहले दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को सुबह उठकर पूरे घर की साफ सफाई करनी चाहिए. इसके बाद स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
- छठ पूजा के दौरान खाने में शुद्धता और पवित्रता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है.
- इस दिन भोजन में चने की दाल, कद्दू की सब्जी, और चावल को प्रमुखता दी जाती है.
- भूलकर भी खाने में लहसुन-प्याज का इस्तेमाल न करें.
- भोजन की पवित्रता और शुद्धता बनाए रखने के लिए नए बर्तन या फिर अच्छे से साफ किए गए बर्तनों का ही इस्तेमाल करें.
- जो लोग छठ का व्रत नहीं रखते हैं उन्हें भी सात्विक भोजन ही खाना चाहिए.
नहाय खाय का महत्व
नहाय खाय छठ महापर्व का सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. इस दिन स्नान करने और शुद्ध भोजन करने से शरीर और मन दोनों शुद्ध होते हैं. पहले दिन सुबह जल्दी उठकर गंगा या किसी अन्य पवित्र नदी में स्नान किया जाता है. इसके बाद सूर्य देव की पूजा की जाती है और व्रत का संकल्प लिया जाता है. छठ के पहले दिन जरूरमंदों को दान भी जरूर करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Bajrang Baan Path: मंगलवार को करें बजरंग बाण का पाठ, करियर में तरक्की के साथ मिलेंगे ये चमत्कारी फायदे
छठ पूजा 2024 कैलेंडर
05 नवंबर 2024, मंगलवार- नहाय खाय
06 नवंबर 2024, बुधवार-खरना
07 नवंबर 2024, गुरुवार- संध्या अर्घ्य
08 नवंबर 2024, शुक्रवार- उषा अर्घ्य
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)