Dev Uthani Ekadashi Totke: आज से भगवान श्रीहरि विष्णु योग निद्रा त्याग कर जाग चुके हैं. ऐसे में इस दिन को देव उठनी एकादशी के रुप में मनाया जाता है. भगवान विष्णु के भक्त आज पूरे मनोयोग और धूमधाम से श्रीहरि की पूजा करते हैं. इस दौरान आरती और गीत गाकर प्रभु के सामने मत्था टेकते हैं और अपनी गलतियों के लिए क्षमा-याचना करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान खुश होते हैं और अपने भक्तों पर अगाध कृपा बरसाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेहद शुभ होता है आज का दिन


आज का दिन बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में किसी को भी अगर नौकरी व कारोबार में अड़चन आ रही है तो देव उठनी एकादशी की रात इस उपाय को जरूर करें. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने अनुयायियों पर धन की वर्षा करती हैं. ऐसे में देव उठनी एकादशी की रात को किए गए इन उपायों से किस्मत बदल सकती है और नौकरी व कारोबार में उन्नति हो सकती है.


पहला उपाय


इस दिन शाम के वक्त यानि कि प्रदोष काल में तुलसी और पीपल के गाछ के नीचे घी के पांच दिए जलाएं. इस दौरान 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय' का जाप करते हुए 7 बार या 21 बार परिक्रमा करें. इस दिन माता तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह भी होता है इसलिए आज के दिन तुलसी के पत्ते न तोड़ें. इससे भगवान विष्णु और माता तुलसी माता की विशेष कृपा होती है और कार्यों में आने वाली अड़चने दूर होती है.


दूसरा उपाय


देव उठनी एकादशी के मौके पर शाम के वक्त मेन गेट के दोनों तरफ दीपक जलाएं. इसके अलावा शाम की बेला पर मेन गेट को खोलकर रखें. यह टोटके करने के बाद शुद्ध दूध में थोड़ी सी केसर मिलाकर भगवान विष्णु को स्नान कराएं. वहीं घर के ईशान कोण में आधीरात को तिल के तेल का दीपक जला दें. ऐसा करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)