Dhanteras 2022 Auspicious Time: हिंदूओं के प्रमुख त्योहार दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी. वहीं, धनतेरस 23 अक्टूबर को है. धनतेरस हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन लोग खरीदारी करना शुभ समझते हैं. मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने से धन और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है और भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की कृपा बने रहती है. कई लोग धनतेरल पर वाहन खरीदने की योजना बनाते हैं. ऐसे में जरूरी है ये समझना कि किस समय पर वाहन खरीदना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे दिन खरीदारी


धनतेरस के दिन यानी कि 23 अक्टूबर को पूरा दिन ही शुभ है. ऐसे में इस दिन किसी भी समय पर वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि, पंचांग में ये देखकर गांठ बांद ले कि वाहन खरीदते समय राहुकाल नहीं होना चाहिए, क्योंकि राहुकाल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.


राहुकाल में न करें खरीदारी


धनतेरस के दिन राहुकाल शाम 4:30 से 6:00 बजे तक रहेगा. ऐसे में जो भी इस दिन वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, वह 4:30 से पहले या 6:00 बजे बाद गाड़ी, सोना-चांदी या अन्य खरीदारी करें.


कुछ न कुछ जरूर खरीदें


धनतेरस के दिन खरीदारी जरूर करना चाहिए. कम से कम बर्तन की खरीदारी तो जरूर ही करनी चाहिए, क्योंकि इस दिन खरीदारी करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. 


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)