Egypt digging season 2024: मिस्र में हाल ही में हुई खुदाई में ऐसी अद्वितीय कलाकृतियां मिली हैं, जिन्हें देखकर पुरातत्वविद भी हैरान हैं. सोने की ये कलाकृतियां बेहद कीमती भी हैं.
Trending Photos
Egypt excavation News: प्राचीन सभ्यता के लिए जाना जाने वाला मिस्र आए दिन चर्चा में बना रहता है. यहां अक्सर चलते रहने वाली खुदाई में ऐसी कीमती और प्राचीन चीजें मिलती हैं, जो अमूल्य धरोहर साबित होती हैं. एक बार फिर ऐसी ही कई कीमती प्राचीन कलाकृतियां पुरात्तवविदों को मिली हैं. खुदाई में मिलीं ये चीजें किसी बड़े खजाने से कम नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: वो राजा जिसके पास दुनिया का सबसे बड़ा कार कलेक्शन, प्राइवेट जेट पर सोने की परत तो महल की दीवारों पर जड़े हैं हीरे
मिस्र में हुई हालिया खुदाई में हजारों साल पुरानी सोने के जीभ और नाखून मिले हैं. साथ ही कुछ ताबीज जैसी दिखने वाली चीजें भी मिली हैं. ये कलाकृतियां इतनी कीमती हैं कि इस एक-एक कलाकृति की कीमत करोड़ों में हो सकती है. मिस्र के पर्यटन और पुरावशेष मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए खुदाई में मिली इन चीजों की जानकारी साझा की है.
यह भी पढ़ें: US के लिए खतरा; अमेरिका ने भांप ली पाकिस्तान की नापाक मंशा, कहा-कायदे में रहो, वरना....
प्टोलमिक युग की हैं ये कलाकृतियां
अल-बहनसा पुरातात्विक स्थल पर मिलीं इन चीजों को लेकर वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ये कलाकृतियां प्टोलमिक युग की हो सकती हैं. यानी कि 305 ईसा पूर्व से 30 ईसा पूर्व तक तक वो समय जब मैसिडोनियाई ग्रीक मिस्र पर शासन करते थे. यह युग रोमन शासन की शुरुआत के साथ समाप्त हो गया था.
यह भी पढ़ें: बेहद मॉर्डन हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता
सामूहिक कब्रगाह भी मिली
यह उत्खनन बार्सिलोना विश्वविद्यालय और शिकागो विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयास से हुआ. इसमें प्टोलमिक युग की कई कब्रें भी मिली हैं, जिनमें रंगीन चित्र और शिलालेख शामिल हैं. मंत्रालय ने इन खोजों को क्षेत्र के इतिहास और उस समय की धार्मिक प्रथाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया. वहीं एक कब्र में, 2 दिल के आकार के स्कारब पाए गए, जो ममी के अंदर अपनी जगह पर थे. इसके अलावा, रा के स्तंभों के 29 ताबीज, होरस, ठोथ और आइसिस जैसे देवताओं के स्कारब और तीन देवताओं का संयुक्त प्रतीक भी मिला.
साथ ही एक दफन हो चुके कुएं और उससे लगे कमरों में दर्जनों ममियां एक साथ रखी मिली हैं. जिसे देखकर इस स्थान के प्राचीन सामूहिक कब्रगाह का संकेत देती हैं. मंत्रालय का कहना है कि जिस तरह से यहां प्राचीन धरोहरें मिल रही हैं, उसे देखते हुए यहां पर खुदाई का काम जारी रहेगा.