Diwali 2023 date and time: हिंदू धर्म में दीपावली के त्यौहार का बहुत महत्व है. यह हिंदूओं का सबसे बड़ा पर्व है. साल भर लोग दिवाली का इंतजार करते हैं और दिवाली से कई दिन पहले से इसकी तैयारियां शुरू कर देते हैं. 5 दिन के दीपोत्‍सव पर्व में घर की खूब सजावट करते हैं, दीप जलाते हैं, नए कपड़े पहनते हैं, कई तरह के पकवान-मिठाइयां खाते हैं. साथ ही सबसे अहम बात यह है कि दिवाली के दिन धन की देवी माता लक्ष्‍मी, प्रथमपूज्‍य गणेश और देवी सरस्‍वती की पूजा करते हैं, ताकि इनकी कृपा से पूरे साल खूब धन-समृद्धि रहे. पैसे की कमी ना हो. इस साल 12 नवंबर 2023 को दिवाली मनाई जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब है दीपावली 2023? 


साल 2023 में दिवाली का त्योहार 12 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. साल 2023 में कार्तिक अमावस्‍या तिथि 12 नवंबर 2023 की दोपहर 2:44 से शुरू होगी और 13 नवंबर 2023 की दोपहर 2:56 पर समाप्‍त होगी. लेकिन उदया तिथि के अनुसार दीपावली 12 नवंबर को मनाई जाएगी.
 
दिवाली पर पूजा का शुभ मुहूर्त 


वहीं साल 2023 में दिवाली पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 12 नवंबर 2023 की रात को रहेगा. वैसे 12 नवंबर 2023 को दीपावली के दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:40 से शुरू होकर 7:36 तक रहेगा. लेकिन महानिशीथ काल का मुहूर्त देर रात 11:49 से मध्य रात्रि 12:31 तक रहेगा. मां लक्ष्‍मी की पूजा के लिए सबसे शुभ मुहूर्त महानिशीथकाल का ही माना जाता है. इस समय में लक्ष्मी जी की पूजा करने से अपार सुख समृद्धि मिलती है. इस साल दिवाली पर ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बेहद शुभ रहने वाली है. ऐसे में शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से की गई माता लक्ष्‍मी की पूजा अपार धन लाभ करवा सकती है. 


इन भोग से प्रसन्‍न होंगे लक्ष्‍मी-गणेश 


दिवाली पर लक्ष्मी जी और भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए उनके प्रिय भोग लगाएं. इसके लिए माता लक्ष्‍मी को को मखाना, सिंघाड़े, बताशे, हलवा, खीर, अनार, पान के पत्ते अर्पित करें. वहीं गणेश जी को पीले रंग के मिष्ठान जरूर करें. ऐसा करने से घर हमेशा धन-धान्‍य से भरा रहता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)