Diwali 2023 Date: हिंदू धर्म में दिवाली का खास महत्व है. कार्तिक माह की अमावस्या तिथि के दिन दिवाली का पर्व मनाया जाता है. दिवाली की शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है और भाई दूज के दिन इसका समापन होता है. साल 2022 में सूर्य ग्रहण के चलते छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनाई गई है.वहीं, साल 2023 में दिवाली 12 नवंबर के दिन मनाई जाएगी. लेकिन अगले साल भी लोगों में दिवाली की तिथि को लेकर कंफ्यूजन होना स्वभाविक लग रहा है. जानें दिवाली 2023 में तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली 2023 में तिथि 


शास्त्रों में लिखा है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी धरती पर भक्तों के बीच होती हैं और भक्ती से प्रसन्न होकर उनके घरों में वास करती हैं. इस दिन लक्ष्मी जी लोगों के घरों में विचरण करती हैं. मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए ढेरों तैयारियां की जाती हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार दिवाली का त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. साल 2023 में कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 12 नवंबर, रविवार को पड़ रही है. अमावस्या की तिथि दोपहर 02 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 13 नवंबर सोमवार को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट तक है. ऐसे में 12 नवंबर के दिन दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. 


दिवाली 2023 शुभ मुहूर्त 


बता दें कि दिवाली के दिन महालक्ष्मी की पूजा प्रदोष काल में करने का विधान है. ऐसे में साल 2023 में दिवाली 12 नवबंर के दिन मनाना ही सही रहेगा. क्योंकि 13 नवंबक को प्रदोष काल तक तिथि का समापन हो जाएगा. ऐसे में 13 नवंबर दे दिन दिवाली नहीं मनाई जा सकती. 


लक्ष्मी पूजा मुहूर्त्त : 17:40 मिनट से लेकर 19:36 मिनट तक


अवधि : 1 घंटे 55 मिनट


प्रदोष काल : 17:29 मिनट से लेकर 20:07 मिनट तक


वृषभ काल : 17:40 मिनट से लेकर 19:36 मिनट तक


महानिशीथ काल मुहूर्त


लक्ष्मी पूजा मुहूर्त्त : 23:39 मिनट से लेकर 24:31 मिनट तक


अवधि : 0 घंटे 52 मिनट


महानिशीथ काल : 23:39 मिनट से लेकर 24:31 मिनट तक


सिंह काल : 24:12 मिनट से लेकर 26:30 मिनट तक


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)