बहुत कम लोग जानते हैं मंगलवार का ये जरूरी नियम, बनता है गरीबी की वजह
Hanuman Ji: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. मंगलवार के दिन के लिए कुछ नियम बताए गए हैं. इसके तहत मंगलवार के दिन कुछ चीजों को खरीदने की मनाही की गई है. वरना ये दरिद्रता का कारण बनती हैं.
Mangalwar Niyam: बजरंगबली की कृपा हो तो व्यक्ति को कोई भी संकट, कष्ट छू नहीं सकता है. इसलिए लोग हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कई जतन करते हैं. हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करना, व्रत करना बहुत लाभ देता है. ऐसा करने से कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती है. यदि मंगलवार के दिन कुछ गलतियां की जाएं तो इसका नकारात्मक असर आर्थिक स्थिति, करियर, सेहत, तरक्की आदि पर पड़ता है. आमतौर पर लोगों को मंगलवार के दिन नाखून-बाल ना काटने के बारे में ही पता होता है. जबकि मंगलवार के दिन कुछ चीजें खरीदने की भी मनाही की गई है.
मंगलवार को ना खरीदें ये चीजें
मंगलवार के दिन कुछ चीजें नहीं खरीदना चाहिए. इससे कुंडली में मंगल कमजोर होता है. साथ ही भाग्य पर बुरा असर पड़ता है. आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन कौनसी चीजें खरीदना अशुभ होता है.
कांच का सामान: कभी भी मंगलवार के दिन कांच या शीशे का सामान नहीं खरीदें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही हनुमान जी भी नाराज हो सकते हैं.
साज-श्रृंगार का सामान: मंगलवार के दिन महिलाएं सजने-संवरने का सामान खरीदने से बचें. दरअसल, हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं और उनको समर्पित किए गए मंगलवार के दिन श्रृंगार का सामान नहीं खरीदें. वरना वैवाहिक जीवन में समस्या आती है. सौभाग्य वृद्धि के लिए सोमवार और शुक्रवार के दिन ही श्रृंगार का सामान खरीदें.
काले रंग के कपड़े: मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े भी नहीं खरीदें. ऐसा करना जीवन में खुद ही मुसीबतों को न्योता देना है. मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े पहनना भी अशुभ होता है. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनें.
घर: मंगलवार के दिन घर, जमीन ना खरीदें. ऐसा करने से घर में बरकत नहीं रहती है. साथ ही घर के मुखिया की सेहत भी खराब रहती है.
दूध से बनी चीजें: मंगलवार के दिन दूध से बनी चीजें - मिठाई, बर्फी, रबड़ी आदि भी नहीं खरीदें. कम से कम घर में ये चीजें ना लगाएं. मंगल और चंद्रमा शत्रु ग्रह हैं. दूध का संबंध चंद्रमा से है. मंगलवार के दिन चंद्र ग्रह जुड़े सामान की खरीदारी करने या दान करने से मंगल अशुभ फल देता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)