नई दिल्‍ली: सावन का महीना (Sawan Month) शुरू हो चुका है. शिव भक्‍ती (Shiva Bhakti) में लीन लोग रुद्राभिषेक कर रहे हैं, व्रत-पूजा कर रहे हैं. कई लोग इस पूरे महीने में कई कठिन नियमों का पालन करते हैं. सभी लोगों के लिए सावन महीने के सभी व्रत-पूजन (Sawan Month Vrat-Pujan) करना संभव नहीं हो पाता है. ऐसे लोगों के लिए धर्म पुराणों में कुछ आसान नियम (Rules) बताए गए हैं, जिनके पालन से भी शिव जी की कृपा पाई जा सकती है. साथ ही इससे सेहत भी अच्‍छी रहती है और इस मौसम में होने वाली बीमारियां दूर भागती हैं.


सावन महीने में न करें इन चीजों का सेवन 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- सावन महीने में पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मैथी, लाल भाजी, बथुआ नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा गोभी और पत्ता गोभी भी नहीं खानी चाहिए. 
- नॉनवेज, लहसुन-प्‍याज, तेज मसाले वाला तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. 
- शराब नहीं पीनी चाहिए. तंबाकू-सिगरेट आदि कोई नशा भी नहीं करना चाहिए.
- बैंगन और मूली नहीं खाना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Tuesday को न खरीदें कांच के बर्तन-जमीन, वरना घर में आएगी दरिद्रता-अशांति और बीमारी


- सावन महीने में भगवान शिव को गाय का कच्‍चा दूध चढ़ाना बहुत शुभ होता है लेकिन खुद कच्‍चे दूध का सेवन नहीं करना चाहिए. 
- इस महीने में कढ़ी भी नहीं खाना चाहिए.  
- इस महीने में पान-सुपारी भी न खाएं. 
- शहद का सेवन भी सावन महीने में वर्जित बताया गया है. 
- ज्‍यादा खट्टी और मीठी चीजें भी नहीं खानी चाहिए. 


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)