Astrology For Week: हिंदू धर्म में सप्‍ताह के हर दिन को किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है. साथ ही हर दिन के लिए कुछ खास नियम भी बताए गए हैं. इसमें संबंधित दिन में कुछ काम करने की मनाही की गई है. इसी तरह ज्‍योतिष में भी सप्‍ताह के सभी दिनों को लेकर नियम बताए गए हैं. इसमें एक नियम खान-पान से जुड़ा है. यानी कि सप्‍ताह के सातों दिन में रोजाना किसी न किसी चीज को खाने की मनाही की गई है. ऐसा न करने पर व्‍यक्ति मुसीबतों से घिर जाता है. आइए जानते हैं हफ्ते में किस दिन कौनसी चीज नहीं खानी चाहिए. 


वार के अनुसार अपनाएं ये जरूरी नियम 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सप्‍ताह के हर दिन या वार के अनुसार कुछ खास चीज का सेवन नहीं करना चाहिए. वरना कुंडली के ग्रह नकारात्‍मक फल देने लगते हैं. 


सोमवार: सोमवार का संबंध चंद्रमा से है. इस दिन शक्‍कर का सेवन न करें, वरना चंद्रमा अशुभ फल देने लगता है. 


मंगलवार: मंगलवार का संबंध मंगल ग्रह से है. इस दिन घी का सेवन नहीं करना चाहिए. वरना साहस, पराक्रम में कमी आती है. 


बुधवार: बुधवार का संबंध बुध ग्रह से है. बुध व्‍यक्ति को बुद्धि, चातुर्य, तर्क, धन देता है. इस दिन हरी सब्‍जी खाने से बुध ग्रह बुरा फल देने लगते हैं. बुधवार को हमेशा हरी चीजों का दान करना चाहिए. 


गुरुवार: गुरुवार का संबंध गुरु ग्रह से है. इस दिन पीली चीजों का सेवन करना चाहिए और दूध-केला खाने से बचना चाहिए. 


शुक्रवार: शुक्रवार का संबंध शुक्र ग्रह और मां लक्ष्‍मी से है. इस दिन खट्टी चीजें नहीं खाना चाहिए. वहीं मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए दूध और दूध से बनी मिठाई का दान करना चाहिए. 


शनिवार: शनिवार का संबंध शनि से है. इस दिन तेल से बनी चीजें खाने से बचें और तेल का दान करें. 


रविवार: रविवार का संबंध सूर्य से है. सूर्य के अशुभ फल से बचने के लिए रविवार को नमक न खाएं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर