नई दिल्ली: देश में करीब 2 साल के बाद नवरात्रि और दशहरा की धूम देखने को मिल रही है. कोरोना महामारी के चलते बीते साल लोगों ने अपने घरों में रहकर ही दशहरा मनाया. आज देश के कई बड़े शहरों में पारंपरिक तरीके से रावण दहन की तैयारियां की गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश के अलग-अलग शहरों में आज किस समय रावण दहन किया जाए. दिल्ली में आज शाम छह बजे रावण दहन किया जाएगा, तो वहीं लखनऊ में रात आठ बजे रावण का दहन किया जाएगा. कानपुर में नौ से साढ़े नौ बजे के बीच यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 


- दिल्ली में रावण दहन का समय- शाम 6 बजे
- लखनऊ में रावण दहन का समय- रात 8 बजे
- कानपुर रावण दहन का समय- रात नौ से साढ़े नौ के बीच
- इंदौर में रावण दहन शाम 7. 30 बजे होगा. दशहरा मैदान में रावण दहन होगा.
- पटना में रावण दहन शाम 4. 30 बजे होगा.
- रायपुर में शाम छह बने रावण दहन होगा. यहाँ सीएम भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे.
- अमृतसर में शाम 7. 30 बजे रावण दहन किया जायेगा. रंजीत एवेन्यू में कार्यक्रम होगा.
- गुरुग्राम में रावण दहन 6 बजे के बाद होगा. सेंटर ग्राउंड न्यू कालोनी में दहन होगा.
- वाराणसी, अहमदाबाद और मुंबई में या तो आयोजन हो नहीं रहे हैं या फिर छोटे स्तर पर किये जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- क्या आपकी हाथेली में भी है ये जादुई निशान? तुरंत चेक करें; जबरदस्त है किस्मत कनेक्शन


इन शहरों में कार्यक्रम के अलावा कई जगहें ऐसी भी हैं, जहां रावण दहन कार्यक्रम बेहद छोटे स्तर पर हो रहे हैं. मध्य प्रदेश में रावण दहन के लिए अनुमति लेनी होगी. भोपाल में शाम सात बजे रावण दहन होगा. इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. रावण दहन के लिए भीड़ के जुटने की अनुमति नहीं होगी. मैदान में क्षमता के 50 प्रतिशत लोग मास्क लगाकर मौजूद रह सकते हैं.