Dussehra 2023: दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है, भारत में हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह नवरात्रि के नौ दिनों के बाद मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान राम ने रावण को मारकर अधर्म पर धर्म की विजय प्राप्त की थी. इसी दिन, मां दुर्गा ने महिषासुर को हराकर बुराई पर अच्छाई की विजय प्राप्त की थी. इस दिन लोग रावण के पुतले को जलाया जाता है जो कि बुराई के विनाश का प्रतीक होता हैं. दशहरा न केवल विजय का प्रतीक है, बल्कि यह हमें यह सिखाता है कि सच्चाई और धर्म हमेशा विजयी होते हैं. दशमी के दिन कई मांगलिक कार्य भी शुभ माने जाते हैं, जैसै- गृह प्रवेश, नामकरण, मुंडन, कान छेदन जैसे मांगलिक कार्य करने के लिए यह शुभ दिन माना जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब सवाल उठता है कि 2023 में विजयादशमी का पर्व कब मनाया जाएगा? और रावण दहन की सही टाइमिंग क्या होगी? विशेषकर जब कुछ लोग 23 अक्टूबर को और कुछ लोग 24 अक्टूबर को दशहरा मनाने की बात कर रहे हैं, तो ऐसे में यह सवाल और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.


विजयादशमी मनाने का शुभ समय
पंचांग के अनुसार, अश्विन माह की शुक्ल पक्ष दशमी तिथि 23 अक्टूबर 2023 को शाम 5 बजकर 44 मिनट से 24 अक्टूबर 2023 को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार, इस साल 24 अक्टूबर को ही विजयादशमी मनाने का समय है. 


रावण दहन का सही समय
रावण दहन दशहरे के त्योहार का मुख्य अंग है. रावण का दहन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. दशहरा के दिन रावण के पुतले को जलाने के साथ लोग अपनी आंतरिक बुराईयों को भी जला देने का संकल्प लेते हैं. यह उत्सव समाज में सामंजस्य, धर्म और अधिकारिता की महत्व को प्रकट करता है. जब बात रावण दहन की होती है, तो इसे प्रदोष काल में किया जाता है. 2023 में, रावण दहन का मुहूर्त 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 43 मिनट से अगले ढ़ाई घंटे तक रहेगा.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)