Feng Shui Tips: आपकी हर इच्छा पूरी कर सकती है घर-दुकान में रखी घोड़े की मूर्ति, फेंगशुई से जानें रखने की दिशा
भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Feng Shui) में भी तरक्की पाने के ढेरों तरीके बताए गए हैं. इसके लिए घोड़े की मूर्ति (Horse Statue) के उपायों (Remedies) को बहुत कारगर माना गया है.
नई दिल्ली: चीन के वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Feng Shui) में भी सफलता पाने के कारगर उपाय (Remedy) बताए गए हैं. ये उपाय जिंदगी में सुख-समृद्धि लाते हैं, तरक्की के नए रास्ते खोलते हैं. यदि आप तमाम कोशिशों के बाद भी सफल नहीं हो पा रहे हैं तो फेंगशुई में बताए गए घोड़े की मूर्ति स्थापित करने या फोटो लगाने संबंधी उपाय आजमा सकते हैं. फेंगशुई में घोड़े की मूर्ति (Horse Statue) को बहुत प्रभावशाली माना गया है जो मैरिड लाइफ से लेकर करियर, पैसे आदि की समस्याओं को दूर कर सकती है.
ऐसे स्थापित करें घोड़े की मूर्ति
घोड़े की मूर्ति स्थापित करने या फोटो लगाने की दिशा का चुनाव अपनी जरूरत या मनोकामना के मुताबिक करें. ध्यान रहे कि घोड़े की मूर्ति या फोटो ऐसी हो जिसमें घोड़े की लगाम न दिखे. साथ ही घोड़ा तेज गति से दौड़ता हुआ हो. यदि घोड़े के लिए सही दिशा न चुन पा रहे हों तो मूर्ति को ऐसी जगह रखें कि घोड़े का मुंह मुख्य दरवाजे की ओर रहे.
सकारात्मक ऊर्जा के लिए: घर में बार-बार झगड़े होना, नुकसान होना, सदस्यों का बीमार रहना जैसी समस्याएं घर में नकारात्मक ऊर्जा होने के संकेत हैं. घोड़े की मूर्ति इस नकारात्मकता को दूर करके सकारात्मकता (Positivity) लाने की ताकत रखती है.
अच्छी मैरिड लाइफ के लिए: बेडरूम में घोड़े की एक मूर्ति नहीं बल्कि जोड़ी स्थापित करें. इससे पति-पत्नी में झगड़ा-मनमुटाव नहीं होता और उनकी मैरिड लाइफ (Married Life) अच्छी रहती है.
यह भी पढ़ें: Navratri 2021: इन 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवरात्रि, आर्थिक स्थिति में आएगा बड़ा बदलाव
अच्छी जॉब के लिए: जॉब (Job) में तरक्की के लिए घर की उत्तर दिशा में घोड़े की मूर्ति या फोटो लगाएं. इससे घर के सभी सदस्यों को शिक्षा और करियर में लाभ मिलेगा.
बिजनेस में सफलता के लिए: इसके लिए दुकान या ऑफिस की उत्तर दिशा में घोड़े की मूर्ति स्थापित करें या फोटो लगाएं. इससे बिजनेस भी बढ़ेगा और मुनाफा भी बढ़ेगा.
लोकप्रियता पाने के लिए: इसके लिए घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा में घोड़े की मूर्ति स्थापित करें. इससे न केवल सफलता मिलेगी, बल्कि मान-सम्मान भी मिलेगा. आपको पसंद करने वाले लोगों की तादाद बढ़ती जाएगी.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)