Ganesh Puja: सुबह इस तरह कर लें गणपति की उपासना, पल में दूर होंगे सभी संकट, व्यापार-करियर में मिलेगी जबरदस्त तरक्की
Ganesh Ji Powerful Mantra: बुधवार का दिन बुद्धि के दाता गणेश जी को समर्पित है. इस दिन गणपति के मंत्रों का जाप करने से जीवन में जुड़े संकटों का समाधान होगा. और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
Shri Ganesh Ji Mantra Jaap: हिंदू धर्म में गणेश जी को प्रथम पूजनीय स्थान प्राप्त है. किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य से पहले गणेश जी की नाम लिया जाता है, ताकि सभी कार्य निर्विघ्न पूरे किए जा सके. सनातन धर्म में गणेश जी को विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है. गणेश जी को बुधवार का दिन समर्पित है. मान्यता है कि बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने और सच्चे मन से मंत्रों का जाप करने से जीवन में सभी संकटों से मुक्ति मिलती है.
गणेश जी की अगर सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ पूजा की जाए, तो गणपति भक्तों के सभी विघ्न दूर करते हैं. दुख-दर्द से छुटकारा मिलता है. आज के दिन गणेश जी के इन 10 शक्तिशाली मंत्रों का जाप करने से हर समस्या का समाधान होता है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
गणेश जी के शक्तिशाली मंत्रों का जाप-
मनोकामना पूर्ति के लिए करें इस मंत्र का जाप
ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।
कार्य पूर्ति के लिए
वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:।
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा॥
विघ्न दूर करने के लिए
एकदन्तं महाकायं लम्बोदरगजाननम्ं।
विध्ननाशकरं देवं हेरम्बं प्रणमाम्यहम्।।
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए
ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।
भाग्य जगाने के लिए
नमामि देवं सकलार्थदं तं सुवर्णवर्णं भुजगोपवीतम्ं।
गजाननं भास्करमेकदन्तं लम्बोदरं वारिभावसनं च॥
शत्रु पर विजय पाने के लिए
द्वविमौ ग्रसते भूमिः सर्पो बिलशयानिवं।
दुखों से मुक्ति के लिए
गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्ं।
उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम्॥
संतान सुख के लिए
गं गणपत्ये पुत्र वरदाय नमः।।
परिवार की सुरक्षा के लिए
रक्ष रक्ष गणाध्यक्ष रक्ष त्रैलोक्यरक्षकं।
भक्तानामभयं कर्ता त्राता भव भवार्णवात्॥
असाध्य रोगों के लिए
ॐ गणेश महालक्ष्म्यै नमः।।
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)