Ganesh Mantra: आज गणेश पूजन के दौरान कर लें इस मंत्र का जाप, होगा ऐसा चमत्कार जिंदगीभर खाली नहीं होगी तिजोरी
Budhwar Mantra Jaap: हिंदू धर्म शास्त्रों में गणेश जी को प्रथम पूजनीय माना गया है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. ऐसे में इस दिन की गई गणेश जी की पूजा विशेष रूप से फलदायी होती है. जीवन में व्याप्त दुख, क्लेश और आर्थिक संकट को दूर करे के लिए इन मंत्रों का जाप अवश्य करें.
Ganesh Puja Vidhi: गणेश जी की पूजा-उपासना करने से व्यक्ति के सभी काम निर्विघ्न पूरे हो जाते हैं. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा-उपासना करने और उनके निमित्त व्रत रखने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी तरह के दुख, क्लेश और आर्थिक संकट को दूर किया जा सकता है. कहते हैं कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं और उनकी कृपा से भक्तों को सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन किए गए उपाय व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाते हैं. साथ ही, आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है. कुंडली में बुध ग्रह को मजबूती मिलती है. अगर आप भी भगवान गणेश जी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन विधि-विधान के साथ पूजा करें और इन मंत्रों का जाप करें. तिजोरी में हमेशा धन-धान्य का आगमन बना रहेगा.
बुधवार को करें इन मंत्रों का जाप
ऊँ गं गणपतये नमो नमः
ॐ गं गणपतये नमः
“ॐ वक्रतुंडाय हुम्”
ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥
ऊँ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात् ॥
शुभ लाभ के लिए गणेश जी का मंत्र
ऊँ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:।।
मंगल विधान के लिए गणेश मंत्र
गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः ।
द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः ॥
विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः ।
द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत् ॥
विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत् क्वचित् ।
आर्थिक प्रगति के लिए गणेश जी का मंत्र
ऊँ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
रोजगार प्राप्ति हेतु मंत्र
ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।
मोहन गणेश मंत्र
ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।
कुबेर गणेश मंत्र
ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।वक्रतुण्ड गणेश मंत्र ||
ऋणहर्ता श्री गणपति मंत्र
“ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं चिरचिर गणपतिवर वर देयं मम वाँछितार्थ कुरु कुरु स्वाहा ।”
श्रीगणेशमन्त्रस्तोत्रम्
शृणु पुत्र महाभाग योगशान्तिप्रदायकम् ।
येन त्वं सर्वयोगज्ञो ब्रह्मभूतो भविष्यसि ॥
चित्तं पञ्चविधं प्रोक्तं क्षिप्तं मूढं महामते ।
विक्षिप्तं च तथैकाग्रं निरोधं भूमिसज्ञकम् ॥
तत्र प्रकाशकर्ताऽसौ चिन्तामणिहृदि स्थितः ।
साक्षाद्योगेश योगेज्ञैर्लभ्यते भूमिनाशनात् ॥
चित्तरूपा स्वयंबुद्धिश्चित्तभ्रान्तिकरी मता ।
सिद्धिर्माया गणेशस्य मायाखेलक उच्यते ॥
अतो गणेशमन्त्रेण गणेशं भज पुत्रक ।
तेन त्वं ब्रह्मभूतस्तं शन्तियोगमवापस्यसि ॥
इत्युक्त्वा गणराजस्य ददौ मन्त्रं तथारुणिः ।
एकाक्षरं स्वपुत्राय ध्यनादिभ्यः सुसंयुतम् ॥
तेन तं साधयति स्म गणेशं सर्वसिद्धिदम् ।
क्रमेण शान्तिमापन्नो योगिवन्द्योऽभवत्ततः ॥
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)