Ganesh Chaturthi 2022: एकदंत चतुर्थी पर गणपति करेंगे इन राशियों का बेड़ा पार, मिलेगा ये विशेष फल
Sankashti Chaturthi 2022: गणेश जी की कृपा से भक्तों के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं. जो भक्त चतुर्थी का व्रत रखते हैं उन्हें गणपति की कृपा प्राप्त होती है. इस बार गणेश जी इन राशियों पर मेहरबान होकर उन्हें विशेष फल देंगे. जानें.
Ekdant Sankashti Chaturthi 2022: हर माह की चतुर्थी तिथि गणेश जी को समर्पित है. इस दिन विधिपूर्वक गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि किसी भी कार्य की शुरुआत गणेश पूजन से की जाए, तो वे कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी को एकदंत चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भक्त गणेश जी की कृपा पाने के लिए व्रत रखते हैं और पूजा आदि करते हैं. बता दें कि इस बार एकदंत संकष्टी चतुर्थी 19 मई के दिन पड़ रही है.
हिंदू पंचाग के अनुसार 19 मई गुरुवार के दिन 2 बजकर 57 मिनट तक साध्य योग है. इसके बाद शुभ योग शुरू हो जाएगा. इस योग में गणेश जी की पूजा करने और व्रत आदि रखने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. विघ्नहर्ता भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं. और गृह क्लेश से मुक्ति मिलती है. इस बार गणेश चतुर्थी पर गणेश जी कुछ राशियों पर विशेष कृपा बरसाने वाले हैं. आइए जानें.
ये भी पढ़ें- Apara Ekadashi 2022: प्रेत योनि की बाधा से मुक्ति पाने के लिए रखें अपरा एकादशी व्रत, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त
इन राशि के जातकों को मिलेगी गणेश जी की कृपा
मेष राशिः ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि मेष राशि के जातकों के लिए लाभकारी होने वाली है. इस दिन इन जातकों पर गणेश जी की विशेष कृपा रहेगी. इन्हें अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है. वहीं, व्यापार में लाभ होने की भी संभावना है. अगर नया कुछ निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इसमें भी अच्छे परिणाम सामने आ सकते हैं. मान्यता है कि इस दिन मांगी गई सभी मुरादें पूरी होती हैं.
मिथुन राशिः इस राशि के जातकों पर भी भगवान गणेश की विशेष कृपा रहती है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर इस राशि के लोगों को नौकरी में पदोन्नति की संभावना है. अगर आप कोई भी कार्य बुद्धि और विवेक से करते हैं तो उस कार्य में आपको सफलता ही हाथ लगेगी. इस राशि के जातक विवेकी और बुद्धिमान माने जाते हैं. वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में भी इन्हें खूब सफलता मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: रुपए की तंगी से बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें, रुपए देते, गिनते समय ये गलती खाली कर सकती है आपकी तिजोरी
मकर राशिः मकर राशि के जातकों को भी गणेश चतुर्थी के दिन व्रत रखने और पूजा आदि करने से विशेष धन की प्राप्ति हो सकती है. कार्यक्षेत्र में ज्यादा मेहनत करने का फल मिलेगा. अति आत्मविश्वासी और ज्यादा मेहनती होने से आपको यश की प्राप्ति होगी. वहीं, व्यापार में भी सफलता मिलने की संभावना नजर आ रही है. शिक्षा के क्षेत्र में भी खूब आगे जाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)