Garuda Purana: कोई भी व्यक्ति या जीव किसी भी के साथ बुरे बर्ताव या बुरे कर्म कर के चला जाए और उसका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता, यह सोचना बिलकुल भी गलत है. दरअसल हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि व्यक्ति या किसी भी जीव द्वारा धरती पर किए गए पाप की सजा उसकी मृत्यु के बाद जरूर मिलती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यमराज के दरबार में हर जीव के पाप का प्रावधान है, जिससे कि कोई नहीं बच सकता है. यही वजह है कि लोग अच्छे कर्म करने और सत्य बोलने के लिए कहते हैं. आइए गरुड़ पुराण के अनुसार यह जानने की कोशिश करते हैं कि किसी व्यक्ति द्वारा किए गए बुरे कर्मों की कौन कौन सी सजा हो सकती है!


Shiv Shakti Puja: क्यों कराई गई अंनत-राधिका की शादी से पहले शिव शक्ति पूजा? मां सीता ने भी किया था ये पूजन
 


जानें बुरे कर्मों के अनुसार कैसी मिलेगी सजा


जो व्यक्ति सोने की चोरी करेगा उसे कीड़ा, कीट पतंग की योनि में जन्म मिलेगा. साथ ही उसे सूकर नामक नरक में जाने का रास्ता मिलेगा. वहीं कोई रत्नों की चोरी करता है तो उसे निकृष्ट योनि में जन्म मिलता है.


यदि कोई व्यक्ति अनाज की चोरी करेगा तो उसे चूहे की योनि में जन्म लेना होगा. वहीं कोई फल की चोरी करेगा तो उसे बंदर की योनि में जन्म लेना होगा.


जो व्यक्ति अपनी पत्नी को त्याग देता है वह अगले जन्म में दुर्भाग्यशाली होता है. साथ ही अपने दोस्त की मृत्यु की सजा उसे उल्लू की योनि में जन्म लेकर भुगतनी पड़ती है.


Guruwar Upay: अधूरी रह गई है कोई इच्छा? आज किसी भी समय कर लें ये काम, श्री हरि नहीं करेंगे नाराज
 


यदि कोई व्यक्ति किसी के विवाह में बाधा डालता है तो वह अगले जन्म में मच्छर की योनि में जन्म लेता है.


यदि कोई व्यक्ति किसी को दान का वादा कर के पीछे हट जाए तो उसे सियार की योनि में जन्म लेना पड़ता है.


कोई व्यक्ति किसी की झूठी निंदा करें तो उसे अगले जन्म में कछुए की योनि में जन्म लेना पड़ता है. साथ ही वह तप्तकुंभ नरक में जाता है.


यदि कोई व्यक्ति किसी के मुंह का निवाला छीनने वाला होता है तो वह अगले जन्म में मंदबुद्धि वाला पैदा होता है.


जो व्यक्ति गो या फिर भ्रूण हत्या करता है तो उसे रोध नाम के नरक में यातनाएं सहनी पड़ती हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)