Gemology: धन के मामले में बेहद लकी माने जाते हैं ये 4 रत्न, धारण करते ही बन जाते हैं धनवान बनने के योग
Gems For Money: रत्न शास्त्र में हर राशि के लोगों के लिए अलग-अलग तरह के रत्नों के बारे में बताया गया है. ग्रहों की स्थिति के आधार पर ही व्यक्ति को रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है.
Best Suited Gems For Wealth: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी 12 राशियों के जातकों के लिए अलग-अलग रत्न बताए गए हैं. रत्न शास्त्र के अनुसार हर राशि का अपना अलग रत्न होता है. कुंडली में किसी भी ग्रह के अशुभ प्रभावों को कम करने और शुभ प्रभावों को बढ़ाने के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. रत्न शास्त्र में कहा गया है कि व्यक्ति को कभी भी बिना ज्योतिष की सलाह के रत्न नहीं धारण करना चाहिए. आज हम ऐसे कुछ रत्नों के बारे में जानेंगे, जो व्यक्ति के लिए बेहद लाभकारी माने गए हैं. आइए जानते हैं इन बेस्ट रत्नों के बारे में.
सुनहला रत्न- ज्योतिष शास्त्र में कई रत्नों और उपरत्नों के बारे में बताया गया है. इसमें एक सुनहला रत्न भी शामिल है. धन लाभ के लिए रत्न शास्त्र में सुनहला रत्न धारण करने की बात कही गई है. धन के मामले में इस रत्न को बेहद खास माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे धारण करने से घर में धन संचित होता है. सुनहला रत्न को पुखराज का सब्सीट्यूट कहा जाता है. लेकिन इसे धारण करने से पहले ज्योतीष की सलाह अवश्य ले लें.
जेड स्टोन- रत्न शास्त्र में व्यापार आदि को लेकर भी कई रत्नों के बारे में बताया गया है. इनमें जेड स्टोन भी शामिल है. अगर किसी व्यक्ति को कारोबार में कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. या फिर इनकम का साधन नहीं है, तो इसके लिए रत्न शास्त्र को जेड स्टोन पहनने की सलाह दी जाती है. अगर आप इसे धारण करते हैं, तो नया काम चलने लग जाता है.
पन्ना रत्न- रत्न शास्त्र में पन्ना रत्न का भी विशेष महत्व है. नौकरीपेशे लोग और कन्या राशि के जातकों को पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. नौकरीपेशा जातक पन्ना धारण करते हैं, तो व्यक्ति को नौकरी में प्रमोशन मिलता है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
पुखराज रत्न- पुखराज रत्न बृहस्पति ग्रह का रत्न बताया जाता है. कुंडली में खराब बृहस्पति अशुभ फल दे रहा हो, तो रत्न शास्त्र में पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है. कहते हैं कि ये रत्न सुख-सौभाग्य के लिए धारण किया जाता है. मान्यता है कि पुखराज पहनने से व्यक्ति के जीवन में समृद्धि आती है और व्यक्ति के घर मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर