Gemology: करियर के अनुसार कर लें इन रत्नों का चुनाव, चढ़ते जाएंगे सफलता की सीढ़ियां
Gem Stone For Career: हर व्यक्ति करियर में सफलता पाने के लिए मेहनत करता है. ताकि जीवन में कुछ नाम हासिल कर पाए. लेकिन कई बार ग्रहों के अशुभ फल व्यक्ति को आगे बढ़ने से रोकते हैं. ऐसे में इन रत्नों को धारण करना विशेष फलदायी रहता है.
Gem Stone For Success: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन में होने वाली तरक्की में बाधा उत्पन्न करते हैं. ऐसे में रत्न शास्त्र में व्यक्ति को कुछ रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. अगर आप भी अपने करियर में कुछ करना चाहते हैं, सफलता पाना चाहते हैं. और मेहनत के बावजूद आपको आपकी मेहनत का फल नहीं मिल रहा है, तो इसके लिए रत्न शास्त्र में कुछ रत्नों के बारे में बताया गया है. आइए जानें.
इंजीनियरिंग में सफलता पाने के लिए
ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि सिविल इंजीनियरिंगके क्षेत्र में शनि का आधिपत्य होता है. इसलिए अगर आप इस लाइन में सफलता पाना चाह रहे हैं, तो शनि से जुड़े रत्न नीलम को धारण करना चाहिए. नीलम रत्न धारण करने से व्यक्ति को मनचाही सफलता हासिल होगी. फिर भी कोई भी पत्न धारण करने से पहले एक बार ज्योतिष से सलाह ले लें.
ये भी पढ़ें- Astro Tips: रंगों का ग्रहों पर पड़ता है गहरा प्रभाव, जानें किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ
कंप्यूटर तकनीक के क्षेत्र के लिए
रत्न शास्त्र के अनुसार कंप्यूटर टेक्नॉलजी और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नाम कामना वाले जातक गोमेद रत्न धारण कर सकते हैं. इसे ज्योतिषीय सलाह से ही सही विधि से धारण करेंगे तो मनचाही तरक्की हासिल करेंगे.
कला और मीडिया के क्षेत्र के लिए
अभिनय, गायकी, नाट्य, मॉडलिंग, मीडिया आदि के क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं, उन्हें बुध ग्रह का रत्न पन्ना और शुक्र से संबंधित रत्न हीरा धारण करने की सलाह दी जाती है. ये रत्न इनके लिए विशेष फलदायी हैं. ज्योतिषीय सलाह से इन रत्नों के उपरत्नों को भी धारण किया जा सकता है.
डॉक्टर आदि के क्षेत्र के लिए
मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले लोगों के लिए सूर्य के अलावा मंगल, शुक्र और चंद्र ग्रह से जुड़े रत्नों को धारण करने की सलाह दी गई है. डॉक्टर या मेडिकल में सफलता पाने के लिए जातक मोती, माणिक्य और हीरा रत्न धारण कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)