Good Luck Remedies: सनातन धर्म के अनुसार सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ बृहस्पति देव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और व्यक्ति की किस्मत का ताला चमकता है. जानें गुरुवार के दिन किन उपायों को किया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवान विष्णु हैं सभी देवताओं के गुरु


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान विष्णु को सभी देवताओं का गुरु माना जाता है. हिंदू धर्म शास्त्रों में भगवान विष्णु की आराधना करने से जीवन में आ रही परेशानियों और समस्याओं से निजात मिलती है. वहीं, अगर उपायों को विधिपूर्वक किया जाए, तो व्यक्ति को आर्थिक तंगी के साथ मानसिक रूप से भी काफी राहत मिलती है. जानें गुरुवार के दिन किए जाने वाले इन उपायों के बारे में.  


Puja Path: किसी भी शुभ कार्य में क्यों किया जाता है सीधे हाथ का इस्तेमाल, क्यों होता है शुभ, जानें धार्मिक कारण
 


गुरुवार के दिन करें ये उपाय 


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान करें. स्नान करते समय ‘ॐ बृ बृहस्पतये नमः’ मंत्र का जाप अवश्य करें. इतना ही नहीं,नहाते समय पानी में चुटकी भर हल्दी अवश्य डाल लें. इससे जीवन में गुरू ग्रह मजबूत होत है. और गुरु की वजह से उत्पन्न हो रहे बुरे प्रभावों से छुटकारा मिलता है.  


- गुरुवार के दिन अगर आप व्रत रख रहे हैं, तो इस दिन केले के पेड़ में जल अर्पित कर पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से विवाह में आने वाली रुकावटें दूर होते हैं. वहीं, अगर ऐप वैवाहित हैं, और वैवाहित जीवन में कई तरह की समस्याएं आ रही हैं, तो केले के पेड़ की पूजा करने से जल्द छुटकारा मिलता है. 


- गुरुवार के दिन स्नान आदि के बाद पीले रंग के कपड़े पहनें. साथ ही, भगवान विष्णु की प्रतिमा या चित्र के सामने देसी घी का दीया जलाएं. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा सामग्री में पीले रंग के फूल, तुलसी का पत्ता जरूर अर्पित करें.  


Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखेंगे सोना-चांदी तो कभी खाली नहीं होगी तिजोरी, मां लक्ष्मी संग कुबेर देव होंगे मेहरबान
 


- पूजा करते समय माथे पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक लगाएं. धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु को पीले रंग की चीजें काफी प्रिय हैं.   इसलिए संभव हो तो ब्राह्मणों को पीले रंग की वस्तुएं जैसे- चने की दाल, पिला फल आदि का दान करें. 


- बृहस्पतिवार के दिन सुबह के समय अपने घर के मुख्य द्वार पर चने की दाल और थोड़ा सा गुड़ रखें. 


- गुरुवार के दिन भूलकर भी एक काम न करें इस दिन भूलकर भी किसी को उधार न दें. और न ही किसी से उधार लेने चाहिए. वहीं, अगर गुरुवार के दिन आप किसी को उधार देते हैं या फिर उधार लेते हैं, तो इससे आपके जीवन में गुरु की स्थिति धीरे-धीरे कमजोर होती जाएगी और आपको हानि उठानी पड़ेगी.   


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)