Guruwar Upay: कुंडली में कमजोर है गुरु, तो आज जरूर कर लें ये उपाय, बृहस्पति देव सुख-समृद्धि से भर देंगे खाली झोली
Guruwar Mantra Jaap: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों में देवगुरु बृहस्पति को सबसे प्रभावशाली ग्रहों में से एक माना गया है. कुंडली में गुरु के मजबूत होने पर व्यक्ति को जीवन में सभी सुख-सुविधाओं का प्राप्ति होती है. जानें गुरुवार के दिन क्या करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
Guru Grah Remedies: ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार का दिन बृहस्पति देव को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान से पूजा करने और कुछ ज्योतिष उपाय से देवगुरु बृहस्पति की कृपा प्राप्त होती है. बता दें कि देवगुरु बृहस्पति को काफी ज्यादा प्रभावकारी माना गया है. सबी ग्रहों में गुरु ग्रह को सबसे शुभ माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की लग्न कुंडली में गुरु ग्रह प्रबल स्थिति में हैं, तो उसके जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती. इतना ही नहीं, व्यक्ति का जीवन संवर जाता है.
वहीं, अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत नहीं है तो गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति देव के इन मंत्रों का जाप अवश्य करें. इन मंत्रों का जाप करने से जीवन में सभी दुखों का नाश होता है. और परिवार में सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
गुरुवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप
विष्णु रूप पूजन मंत्र
शांताकारम भुजङ्गशयनम पद्मनाभं सुरेशम।
विश्वाधारं गगनसद्र्श्यं मेघवर्णम शुभांगम।
लक्ष्मी कान्तं कमल नयनम योगिभिर्ध्यान नग्म्य्म।
वन्दे विष्णुम भवभयहरं सर्व लोकेकनाथम।
ॐ नमोः नारायणाय नमः। ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः।
विष्णु गायत्री मंत्र
ॐ नारायणाय विद्महे।
वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
विष्णु कृष्ण अवतार मंत्र
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे।
हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।
विष्णु जी के बीज मंत्र
ॐ बृं बृहस्पतये नम:।
ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:।
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।
ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:।
ॐ गुं गुरवे नम:।
धन लाभ के लिए करें ये काम
गुरुवार के दिन किए गए कुछ उपाय व्यक्ति को धनवान बना देते हैं. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से लाभ होता है. इस दिन तुलसी की जड़ को गंगाजल से साफ कर लें और पीले रंग के कपड़े में बांध लें. अब इस पोटली को धन रखने वाले स्थान या फिर तिजोरी में रख दें. इस उपाय को करने से व्यक्ति को आर्थिक लाभ होता है. इतना ही नहीं, घर के मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ बांधने से भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)