हल्दी का टीका: इस खास चीज से तिलक लगाना दिलाता है हर काम में सफलता, सदियों पुराना है ये टोटका!
Haldi ka tika: माथे पर तिलक लगाने की परंपरा सनातन धर्म में सदियों पुरानी है. हर मांगलिक कार्य और शुभ कार्य के मौके पर तिलक लगाया जाता है. हल्दी का टीका लगाने के तो ढेरों फायदे हैं.
Haldi ka Tilak Benefits in Hindi: सनातन धर्म और हिंदू धर्म में प्राचीन काल से माथे पर तिलक लगाने की परंपरा चली आ रही है. माथे पर तिलक लगाने के ढेरों फायदे हैं. इस कारण हर शुभ काम और मांगलिक कार्य के मौके पर तिलक जरूर लगाया जाता है. तिलक लगाने का धार्मिक महत्व तो है ही इसके अलावा टीका लगाने के कई वैज्ञानिक फायदे भी हैं. जैसे सबसे बड़ा फायदा है कि तिलक लगाने से सकारात्मकता आती है. आज हम हल्दी का टीका लगाने के फायदे जानते हैं.
हल्दी का तिलक लगाने के फायदे
घर से जब बेटी-दामाद या कोई भी व्यक्ति जाता है तो उसे हल्दी का टीका लगाकर विदा किया जाता है. ऐसा करने से यात्रा शुभ रहती है. कामों में सफलता मिलती है. साथ ही हल्दी का टीका लगाने के कई अन्य लाभ भी हो.
- यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति ग्रह अशुभ हो तो जातक को रोज सुबह स्नान करके हल्दी का तिलक लगाना चाहिए. इससे गुरु ग्रह शुभ फल देने लगता है. साथ ही अशुभ गुरु के दुष्प्रभावों से राहत मिलती है.
- इसका अलावा माथे के बीचों-बीच लगा हल्दी का तिलक शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ाता है. सोच में सकारात्मकता बढ़ती है. कामों में सफलता मिलती है. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है. आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
- शुभ या महत्वपूर्ण काम के लिए निकलते समय हल्दी का टीका लगाकर जाएं. ऐसा करने से कामों में सफलता मिलती है. बाधाएं दूर होती हैं और किस्मत का साथ मिलता है.
- हल्दी का तिलक लगाना मांगलिक कार्यों को सफल बनाता है. कामों का शुभ फल मिलता है. काम निर्विघ्न संपन्न होते हैं.
- माथे पर हल्दी का तिलक लगाना व्यक्ति की ऊर्जा का स्तर बढ़ाता है. साथ ही उसके दिमाग को शांत करता है. इससे वह हर काम में अपना बेस्ट दे पाता है. उसका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है. इससे वह हर चुनौती को पार करके सफलता पा लेता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)