Happy Choti Diwali 2024 Wishes: कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी और रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन यम के नाम का दीपक जलाने का विधान है. इस साल छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी 30 अक्टूबर दिन बुधवार को मनाई जाएगी. छोटी दिवाली के मौके पर आप इन खास मैसेज से अपने दोस्तों, करीबियों, परिजनों को शुभकमानएं दे सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Moonga Gemstone: किन लोगों को पहनना चाहिए मूंगा रत्न? जान लें सही नियम, फायदे और नुकसान


 


1. पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाए ये दिन,
आज छोटी दिवाली है।
आपको और आपके परिवार को
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं



2. छोटी दिवाली का दिन है खास,
मां महालक्ष्मी को रिझा लो आज
प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगी
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं



3. नरकासुर का कर उद्धार
श्री कृष्ण कहलाए पालनहार
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार
बचाता है नरक से हर बार
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं



4. छोटी दिवाली त्योहार है आया
संग अपने खुशियां लाया
मेरी ओर से आपको और आपके परिवार को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Chhoti Diwali 2024



5. सुख-समृद्धि खुशियां लाएं
मां लक्ष्मी आपके घर आएं,
अबकी बार इस छोटी दीवाली से ही
आपका जीवन खुशियों से भर जाए.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं ! 



6. श्री कृष्ण ने किया था नरकासुर का नाश
आपके जीवन से भी हो अंधकार का नाश
जीवन में आए खुशियों का नवप्रभात
छोटी दिवाली व नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhoti Diwali 2024



7. छोटी दिवाली का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
हैप्पी छोटी दिवाली 2024


यह भी पढ़ें: दिवाली बाद अपनी नीच राशि में से निकलेंगे सूर्य, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा!


 


8. नरक चतुर्दशी का दिन है खास माता महालक्ष्मी को रीझा लो आज प्रसन्न होकर धन देंगी तुम्हारी इच्छाएं पूरी कर देंगी हैप्पी छोटी दिवाली 2024



9. झिलमिलाते दीपों से प्रकाशित ये छोटी दिवाली आपके घर सुख समृद्धि का आशीर्वाद ले कर आए Happy Choti Diwali 2024



10. दीयों की जगमगाती रोशनी से भरी पूजा की थाली है चारों ओर छाई खुशहाली है आइए सब मिलकर मनाएं ये पावन पर्व आज छोटी दिवाली है नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं