Hindu Baby Girls Names: अपनी नवजात बेटियों को दें मां लक्ष्मी के ये अनूठे नाम, जिंदगी भर धन-संपदा से भरा रहेगा घर; जान लें 50 नाम
Baby Girls Names on Maa Lakshmi: अगर आप चाहते हैं कि आपकी नवजात बेटी हमेशा खुशियों के बीच खेले तो आप उसे मां लक्ष्मी के अनूठे नाम गिफ्ट कर दें. मान्यता है कि ये नाम रखने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बेटी के साथ बना रहता है और उसे जीवन में कोई कष्ट नहीं आता.
Hindu Baby Girls Names on Maa Lakshmi: सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन-संपदा और वैभव की देवी माना गया है. रोजाना करोड़ो लोग सुबह उठकर मां लक्ष्मी की आराधना के साथ अपने दिन की शुरुआत करते हैं. हर व्यक्ति चाहता है कि उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. इसके लिए वह अपनी ओर से तमाम उपाय करता है. घर में जन्म लेने वाली बेटियों और शादी के बाद गृह प्रवेश करने वाली बहुओं को भी लक्ष्मी का ही दर्जा दिया जाता है.
घर में कभी खत्म नहीं होता धन-भंडार
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि अगर आप अपनी बेटियों का नाम मां लक्ष्मी (Hindu Baby Girls Names on Maa Lakshmi) के नाम पर रखते हैं तो जिंदगीभर आपके घर में धन-धान्य का भंडार कभी खत्म नहीं होगा. यही नहीं शादी के बाद वह जिस घर में भी दुल्हन बनकर जाएगी, वहां की किस्मत भी संवार कर रख देगी. आज हम आपको मां लक्ष्मी से जुड़े ऐसे ही 50 नामों के बारे में बताते हैं. जिनके आधार पर आप बेटी का नामकरण कर सकते हैं. ये नाम इस प्रकार हैं:
मां लक्ष्मी के 50 नाम (Hindu Baby Girls Names on Maa Lakshmi)
1. धन्या
2. हिरण्मयी
3. लक्ष्मी
4. नित्यपुष्टा
5. विभा
6. विभूति
7. सुरभि
8. परमात्मिका
9. वाचि
10. पद्मलया
11. दीप्ता
12. लोकशोकविनाशि
13. धर्मनिलया
14. करुणा
15. लोकमात्रि
16. प्रभा
17. चन्द्रवदना
18. चन्द्रा
19. चन्द्रसहोदरी
20. चतुर्भुजा
21. कमलसम्भवा
22. कान्ता
23. कामाक्षी
24. क्ष्रीरोधसंभवा, क्रोधसंभवा
25. अनुग्रहप्रदा
26. प्रकृति
27. विकृती
28. विद्या
29. सर्वभूतहित प्रदा
30. श्रद्धा
31. पद्मिनी
32. पद्मगन्धिनी
33. पुण्यगन्धा
34. सुप्रसन्ना
35. प्रसादाभिमुखी
36. पद्मा
37. शुचि
38. स्वाहा
39. स्वधा
40. सुधा
41. पद्ममुखी
42. पद्मनाभाप्रिया
43. रमा
44. पद्ममालाधरा
45. देवी
46. बुद्धि
47. अनघा
48. हरिवल्लभि
49. अशोका
50. अमृता
घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक बेटी का नामकरण मां लक्ष्मी (Hindu Baby Girls Names on Maa Lakshmi) के नाम पर रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और बुरी शक्तियां घर छोड़कर भाग जाती हैं. इससे इंसान के जीवन में आशा और खुशियों का संचार होता है. ऐसा परिवार धीरे-धीरे खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ने लगता है. कहा जाता है कि सुबह-शाम मां लक्ष्मी की आरती करने से मनुष्य की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)