Holi Bhai Dooj 2024 Date: सनातन धर्म में होली और दीवाली को प्रमुख त्योहारों के रूप में माना जाता है. दोनों ही त्योहारे के भाई दूज मनाई जाती है. पहला भाई दूज दिवाली के बाद और दूसरा चैत्र महीने के कष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई को लंबी उम्र के लिए तिलक लगाती हैं और रक्षा सूत्र बांधती है. पूरे देश विदेश में आज यानी 25 मार्च को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके बाद भाई दूज कब मनाया जाएगा, आइए जानते हैं सही डेट और शुभ मुहूर्त.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब है होली भाई दूज 2024?
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 26 मार्च 2024 को दोपहर 02 बजकर 55 मिनट से होगी और वहीं इसका समापन 27 मार्च 2024 को शाम 05 बजकर 06 मिनट पर होगा. इसके चलते होली भाई दूज का त्योहार 27 मार्च 2024 को मनाया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Holi ke Upay: होली की रात में करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से भरी रहेगी तिजोरी


भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त
होली भाई दूज पर भाई को तिलक करने के लिए दो मुहूर्त हैं. पहला मुहूर्त सुबह 10 बजकर 54 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक है. वहीं, दूसरा मुहूर्त दोपहर 03 बजकर 31 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 04 मिनट तक रहेगा.


तिलक करने की पूजा विधि
- भाई दूज के दिन सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े धारण कर लें.
इसके बाद केसर और लाल चंदन का तिलक तैयार करें.
पहले गणेश जी को फिर भगवान विष्‍णु को तिलक लगाएं.
इसके बाद भाई को उत्तर या पूर्व दिशा में बिठाकर तिलक लगाएं.
तिलक लगाने के बाद कुछ मिठाई भाई को खिलाएं और लंबी उम्र की कामना करें.
भाई बहन को उपहार दे सकते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)