Holika Dahan 2023 ke Niyam: खुशियों और उमंगों का पर्व होली 2 दिन बाद आने ही वाला है. इस बार 7 मार्च को होलिका दहन और 8 मार्च को रंगों की होली है. मान्यता है कि परिवार पर हावी बुरी शक्तियों का होलिका दहन वाले दिन अंत कर दिया जाता है. इस दिन कई नियमों का पालन करना जरूरी होता है. होलिका दहन से जुड़े वे नियम क्या हैं, इनके बारे में हम विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस रंग के कपड़े न करें धारण


ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक होलिका दहन वाले दिन (Holika Dahan 2023 ke Niyam) काले और सफेद रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. इन रंगों के कपड़ों पर नकारात्मक ऊर्जा जल्दी आकर्षित होती है. ऐसे में होलिका दहन के वक्त उन शक्तियों का अंत होने के बजाय वे सफेद- काले रंग में चिपटकर वापस घर में आ सकती हैं. 


जरूरतमंदों को दान करना न भूलें


मान्यता है कि होलिका दहन (Holika Dahan 2023 ke Niyam) की पूजा के दौरान अपना मुंह हमेसा उत्तर या पूर्व दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करना शुभ माना जाता है. यही नहीं दहन के पश्चात अपनी क्षमतानुसार जरूरतमंदों को दान भी करना चाहिए. ऐसा करने से देवी-देवताओं की कृपा बरसती है. 


तामसिक प्रवृति वाली चीजों से रहें दूर


धार्मिक विद्वान कहते हैं कि होलिका दहन (Holika Dahan 2023 ke Niyam) वाले दिन सिगरेट-शराब, मांसाहार जैसी चीजों से बिल्कुल दूर रहना चाहिए. ये सब तामसिक प्रवृति वाली चीजें हैं, जिनसे इंसान में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इसके बजाय मां लक्ष्मी की आराधना कर उनका आशीर्वाद मांगना चाहिए. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें