Trending Photos
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच नूंह जिले में चुनाव के लिए बॉक्सिंग खिलाड़ी सिद्धि जैन को ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है. नूंह जिले की विधानसभा क्षेत्र में नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुनाहना और ताओरू में मतदाताओं को जागरूक करेंगी.
Siddhi Jain, a national athlete, has been appointed as the Nuh District #SVEEP Women Ambassador for the Haryana Assembly General Elections 2024. The appointment was formally handed over by Shri Pradeep Singh, IAS, ADC, Nuh as part of the voter awareness campaign. pic.twitter.com/RPs6sdWW95
— Deputy Commissioner Nuh (@Nuh_Dc) September 24, 2024
नूंह में चुनाव के लिए ब्रांड एंसेस्डर बनीं सिद्धि जैन
जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी प्रदीप सिंह मलिक की अगुआई में विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इसी बीच नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन सिद्दी जैन को नूंह में चुनाव के लिए ब्रांड एंसेस्डर बनाया गया है. हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सिद्धि जौन मतदाताओं को वोटिंग के दिन बढ़-चढ़कर वोट करने के लिए जागरूक करेगी.
ये भी पढ़ें: Haryana Election 2024: पल्ले नहीं दाने, कांग्रेस चली भुनाने: मनोहर लाल
यूथ आइकन है बॉक्सिंग खिलाड़ी सिद्धि जैन
एडिशन डीसी प्रदीप सिंह मलिक ने मंगलवार को अपने ऑफिस में राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियन सिद्धि जैन को नूंह जिला की ब्रांज एंबेस्डर का लेटर दिया. उन्होंने कहा कि सिद्धि जैन बॉक्सिंग चैंपियन और जिला की यूथ आइकन है. जिनकी बात का लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा.
सिद्धि जैन ने जारी किया वीडियो
बता दें कि स्वीप गतिविधियों के तहत सिद्धि जैन विभित्र माध्यम से मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक करने का काम करेंगी. वहीं इसके बाद जिले की ब्रांड एंबेस्डर सिद्धि जैन ने एक मैसेज भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने लोगों को 5 अक्टूबर को मतदान करने की लोगों से अपील की है. सिद्धि जैन से इस संदेश को जिला प्रशासन ने कई माध्यमों से लोगों के बीच प्रसारित कर दिया है.
5 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. जिसका परिणाम 8 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!