नई दिल्ली: मिथुन, कर्क और सिंह समेत 10 राशि वालों के लिए सोमवार बेहद खास रहने वाला है. इस दिन उन्हें कई स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी, जिससे उनका पूरा दिन हस्ते-खेलते गुजर जाएगा. हालांकि मेष और वृषभ राशि के जातकों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. आइए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए सोमवार कैसा रहने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष (Aries): सोमवार को आप परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. आपका काम-काज उत्तम बना रहेगा. धन लाभ होगा, परन्तु अचानक खर्चे भी होंगे. चतुराई का प्रयोग करते हुए कार्य करेंगे तो उसमें सफलता मिलेगी. आप अपनी कार्य योजनाओं को अपनी इच्छानुसार पूरा करेंगे.


वृषभ (Taurus): आपके दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है. माता-पिता का स्नेह मिलेगा. संतान सुख अच्छा मिलेगा. कामकाज में धन लाभ होगा. हंसते-खेलते आज का दिन व्यतीत होगा. सिर्फ अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.


मिथुन (Gemini): सोमवार आपके लिए अच्छा रहने वाला है. इसका सबसे ज्यादा फायदा छात्रों को मिलेगा. उन्हें परीक्षा-प्रतियोगिता में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. परिवार सुख अच्छा मिलने वाला है. आप प्रसन्न रहेंगे और हंसी-खुशी के साथ अपना समय व्यतीत करेंगे.


कर्क (Cancer): आपके लिए सोमवार बेहद अच्छा है. आप जो भी कार्य करेंगे उसमें ईश्वरीय मदद आपको मिलेगी. आपको अपनी मेहनत और अथक प्रयास का फल अवश्य मिलेगा. परिवार का सुख आशा अनुसार मिलने वाला है. आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी.


ये भी पढ़ें:- इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, इस हफ्ते जमकर होगी कमाई


सिंह (Leo): आपका दिन काफी तनाव भरा रहने वाला है. आपके स्वभाव में गंभीरता एवं एकाग्रता की झलक देखने को मिलेगी. परिवार के साथ कुछ पल सुकून से आप व्यतीत करेंगे. व्यापारी वर्ग को विशेष रूप से अच्छे फल प्राप्त होंगे, जिससे धन लाभ के योग बनेंगे.


कन्या (Virgo): कामकाज के लिए सोमवार का दिन बेहतरीन रहेगा. लाभदायक फलों की प्रधानता बनी रहेगी. आपका मूड भी अच्छा रहने वाला है. परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. हो सकता है कि आप उनके साथ यात्रा भी करें.


तुला (Libra): छात्र अपनी योग्यता और बुद्धिमता के आधार पर सफलता हासिल करेंगे. परिवार के साथ अच्छा तालमेल रहेगा. सोमवार आपके लिए उत्तम है. आप के मन में नया उत्साह और जोश देखने को मिलेगा. सेहत सामान्य रहने वाली है.


वृश्चिक (Scorpio): आपके दिन की शुरुआत अच्छी खबरों से होने वाली है. कामकाज में अच्छा धन लाभ होगा. धन का संचय भी कर सकते हैं. आपके लिए सुखद समाचारों की प्रधानता बनी रहेगी. छात्र अपना ध्यान पढ़ाई पर केन्द्रित करेंगे.


ये भी पढ़ें:- बच्चे का नाम रखते वक्त आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती? लाइफ पर पड़ता है गहरा असर


धनु (Sagittarius): आप कामकाज में अपना बेस्ट देंगे. फलस्वरूप आपको अच्छा लाभ होगा. साहस और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आपको जीवनसाथी और संतान की तरफ से सुखद समाचार प्राप्त होंगे. पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा.


मकर (Capricorn): आपको भाग्य का साथ मिलेगा. काम-काज के क्षेत्र में आशातीत लाभ का सुख हासिल होगा. इस समय में आपके लिए वैवाहिक जीवन का सुख उत्तम रहेगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे. दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी.


कुंभ (Aquarius): मित्र या परिवार के लोगों के साथ आपकी अच्छी यात्रा होंगी. एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. कार्यक्षेत्र में भी उत्तम स्थिति देखने को मिलेगी. आपके अच्छे लोगों से संपर्क स्थापित होंगे, जो आपको कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए सहायता एवं मार्गदर्शन करेंगे.


मीन (Pisces): शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. परिवार के सदस्यों से हर संभव सहयोग मिलता रहेगा. आप कार्य क्षेत्र में अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे रहेंगे. भाग्य आपका साथ देगा. तरक्की पाने के लिए आप जी तोड़ मेहनत करेंगे.


LIVE TV