Horoscope For Week, Saptah Ka Rashifal, Weekly Horoscope: चलते सप्ताह में कुंभ राशि (Aquarius) के युवाओं को अपनी साफ-सुथरी छवि बनाए रखने के लिए नशेबाजी करने वालों से दूरी बनानी होगी. वहीं मीन राशि (Pisces) वाले युवाओं को बिना टोका-टोकी दूसरों की बात धैर्य से सुनने की आदत डालनी होगी. 


मेष और कुंभ राशि के युवा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि (Aries) के युवाओं पर उनकी संगत का असर उनके कार्य को प्रभावित करेगा इसलिए उन्हें खूब सोच समझ कर ही दोस्ती यारी करनी चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि कुछ दोस्तों के कारण आपकी बनाई छवि ही खराब हो जाए. कुंभ राशि के युवाओं को भी अपने ऐसे मित्रों से दूरी रखनी चाहिए जो किसी भी तरह की नशेबाजी में लिप्त हैं. नशेबाजों से संगत करेंगे तो उसका दुष्प्रभाव आपकी छवि पर भी पड़ेगा. किसी भी व्यक्ति को अपनी साफ-सुथरी छवि बनाने में बरसों लगते हैं इसलिए आपने अपनी छवि की बदौलत जो स्थान प्राप्त किया है उसे यूं ही नष्ट न होने दें. 


मिथुन और धनु राशि


मिथुन राशि (Gemini) के युवाओं का मित्रों से ही टकराव होने की आशंका है. मित्रों से टकराव तो होना ही नहीं चाहिए. यदि आपको कोई बात नहीं समझ में आती है तो तीखा प्रतिरोध करने के बजाय शांत हो जाना चाहिए ताकि टकराव की परिस्थितियां टलें. धनु राशि (Sagittarius) के युवाओं को छोटी-छोटी बातों पर अहंकार और क्रोध को बीच में नहीं लाना चाहिए क्योंकि इन बातों के आने से ही टकराव होता है और मामला बिगड़ जाता है.  


ये भी पढें: Aaj Ka Rashifal: मंगलवार को इस राशि के लोगों को होगा मुनाफा, जानें अपना राशिफल


मीन और वृश्चिक राशि के युवा


मीन राशि के युवाओं को भी अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना होगा और दूसरे की बात धैर्य से सुनने की आदत डालनी होगी. पूरी बात सुने बिना ही दूसरे के शब्दों को न काटें और अपनी शालीनता का परिचय दें. वृश्चिक राशि (Scorpio) के युवाओं की नौकरी और उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की योजना बनेगी, उन्हें पासपोर्ट आदि पहले से ही बनवा कर रख लेना चाहिए ताकि आखिरी वक्त पर किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.


वृष, मकर और सिंह राशि 


वृष राशि (Taurus) के युवाओं के लिए यह सप्ताह अच्छा समय लेकर आया है. लेखन की शुरुआत करने वाले युवाओं को मौका मिलेगा, उनके लेख अखबार, मैगजीन या डिजिटल मीडिया में छप सकते हैं. यह उपलब्धि उन्हें अपार प्रसन्नता देगी. मकर राशि (Capricorn) के युवा भी इस सप्ताह अच्छा महसूस करेंगे. वे अपनी गंभीर और सारगर्भित वाणी से लोगों को आकर्षित करेंगे. सिंह राशि (Leo) वालों को अपना फोकस केवल ज्ञान प्राप्ति के लिए ही करना चाहिए, ज्ञान प्राप्त करने की कोई सीमा नहीं होती है. ज्ञान बढ़ाने से ही जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है. 


ये भी पढें: कुबेर के इन चमत्कारी मंत्रों के जाप से दरिद्रता होगी छूमंतर, देवता खूब बरसाएंगे पैसा


कन्या और कर्क राशि के युवा


कन्या राशि (Virgo) के युवाओं की बुद्धि बहुत तेज और प्रखर है इसलिए उन्हें इसका सकारात्मक इस्तेमाल करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करनी चाहिए. कर्क राशि (Cancer) के युवाओं को सलाह दी जाती है कि वह अपने दोस्तों से मिलें, गपशप करें. कुछ अपनी कहें और कुछ उनकी सुनें. यह युवा इस सप्ताह ऊर्जावान रहेंगे और उन्हें सुख सुविधाएं भी प्राप्त होंगी किंतु उन्हें इन चीजों की आदत नहीं डालनी चाहिए. युवाओं का जीवन तो तपस्वी वाला होना चाहिए. 


LIVE TV