सूर्य ग्रहण, नवरात्रि, दशहरा, दिवाली कब हैं; देखें अक्‍टूबर के सारे व्रत-त्‍योहारों की लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow12447128

सूर्य ग्रहण, नवरात्रि, दशहरा, दिवाली कब हैं; देखें अक्‍टूबर के सारे व्रत-त्‍योहारों की लिस्‍ट

October 2024 Festivals List : अक्‍टूबर का महीना व्रत-त्‍योहारों का महीना है. अक्‍टूबर की शुरुआत में नवरात्रि प्रारंभ होंगी और महीने का समापन महापर्व दिवाली से होगा. देखें अक्‍टूबर के त्‍योहारों की पूरी लिस्‍ट. 

सूर्य ग्रहण, नवरात्रि, दशहरा, दिवाली कब हैं; देखें अक्‍टूबर के सारे व्रत-त्‍योहारों की लिस्‍ट

October 2024 Calendar : हिंदू धर्म के कई प्रमुख त्‍योहार अक्‍टूबर महीने में पड़ रहे हैं. इसमें नवरात्रि, करवा चौथ, दशहरा, धनतेरस, दिवाली आदि शामिल हैं. महीने की शुरुआत में पितृ पक्ष खत्‍म होंगे. 2 अक्‍टूबर 2024 को सर्व पितृ अमावस्‍या के दिन पितरों को विदाई दी जाएगी. इसी दिन सूर्य ग्रहण भी लगेगा. इसके बाद अगले दिन 3 अक्‍टूबर 2024 से शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू होगा. इस लिस्‍ट से जानें अक्‍टूबर महीने में कब कौन सा व्रत त्‍योहार पड़ रहा है. 

दशहरा-दिवाली कब मनेगी? 

दशहरा या विजयादशी के दिन अहंकार के प्रतीक रावण का पुतला जलाया जाता है. साथ ही 9 दिन से स्‍थापि‍त मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन करते हैं. इस साल 12 अक्‍टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. वहीं कार्तिक अमावस्‍या की रात को मनाया जाने वाला महापर्व दिवाली इस साल 31 अक्‍टूबर को मनेगा. दिवाली की रात धन की देवी मां लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है, इससे पूरे साल उनकी कृपा बनी रहती है. 

 

यह भी पढ़ें: पैसा आएगा या जाएगा? 119 दिन तक उल्‍टी चाल चलेंगे देवगुरु बृहस्‍पति, जानें 12 राशियों पर असर

अक्टूबर 2024 व्रत-त्योहार लिस्ट

02 अक्टूबर 2024 (बुधवार ): सर्वपितृ अमावस्या, सूर्य ग्रहण

03 अक्टूबर 2024 (गुरुवार ): शारदीय नवरात्र प्रारंभ, घटस्थापना

06 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार): विनायक चतुर्थी

08 अक्टूबर 2024 (रविवार): स्कन्द षष्ठी

11 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार): दुर्गा पूजा महाष्टमी और महानवमी

12 अक्टूबर 2024 (शनिवार): विजयादशमी, दशहरा

13 अक्टूबर 2024 (रविवार): पापांकुशा एकादशी व्रत

15 अक्टूबर 2024 (मंगलवार): प्रदोष व्रत

यह भी पढ़ें: अक्‍टूबर के शुरू से अंत तक मां लक्ष्‍मी इन 6 राशियों पर करेंगी विशेष कृपा, रोज छापेंगे नोट

16 अक्टूबर 2024 (बुधवार): शरद पूर्णिमा

18 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार) कार्तिक मास प्रारम्भ

20 अक्टूबर 2024 (रविवार): करवा चौथ

28 अक्टूबर 2024 (सोमवार): रमा एकादशी

29 अक्टूबर 2024 (मंगलवार): धनतेरस, यमदीप, प्रदोष व्रत

30 अक्टूबर 2024 (बुधवार): नरक चतुर्दशी

31 अक्टूबर 2024 (गुरुवार): दिवाली 

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में बनी टॉयलेट नहीं होने देती करियर में तरक्‍की, बीमारियां भी नहीं छोड़तीं पीछा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news