Vastu Tips For Positive Energy: हम सभी लोग अपने जीवन को व्यवस्थित तरीके से जीने के लिए जिंदगी भर कोशिश करते हैं. इसके बावजूद कई बार ऐसा होता है कि हमारी जिंदगी पटरी से उतरती हुई दिखती है. घर में आर्थिक तंगी पसरने लगती है. छोटी-छोटी बातों पर गृह क्लेश होने लगता है. बीमारी परिवार को जकड़ने लगती है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि इन सबका संबंध आपके सोने के तरीके से है. आज हम आपको बताते हैं कि रात को सोते समय 5 चीजें भूलकर भी सिरहाने नहीं रखनी चाहिए वर्ना आपका जीवन बर्बाद होते देर नहीं लगती. आइए जानते हैं कि वे 5 चीजें कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिरहाने न रखें अखबार और किताबें 


वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक हमें कभी भी अखबार, किताब या मैगजीन को सिरहाने या तकिये के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति सोते समय भी हमेशा तनाव में खोया रहता है, जिसका असर उसकी पूरी दिनचर्या पर पड़ता है. इसलिए जब आप रात में सोएं तो अखबार और किताबों में उठाकर उचित जगह पर रख दें. जिससे वह तनाव आप पर हावी न हो सके.


दवाइयों को हमेशा दूर रखकर सोएं


कई बार लोग बीमार होने पर दवाइयों को सिरहाने रखकर सोते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह तरीका एकदम गलत है. इसका मतलब ये होता है कि आपको दवाइयों से कितना लगाव है. ऐसे में दवा और बीमारी जिंदगीभर के लिए आपका साथ पकड़ सकती हैं. इस तरह सोने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. लिहाजा सोने से पहले दवाइयों को अपने से थोड़ा दूर कर दें.


पर्स को तकिये के नीचे रखकर सोना ठीक नहीं


काफी लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें सोते समय पर्स को तकिये के नीचे या सिरहाने रखकर सोने की आदत होती है. अगर वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मानें तो इस तरह सोने से आपके हद दर्जे का लालची होने का पता चलता है. मान्यता है कि इस तरह सोने से घर में अनावश्यक खर्चे बढ़ने लगते हैं. जिससे आपका परिवार आर्थिक तंगी में घिर जाता है. साथ ही पार्टनर के साथ भी तनाव होने लगता है.


सोते समय इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कर दें दूर


आजकल मोबाइल, स्मार्ट वाच और लैपटॉप जीवन के जरूरी हिस्से जैसे हो गए हैं. कई लोग सोने से पहले काफी वक्त इन्हीं चीजों पर गुजारते हैं और उसके बाद उन्हें अपने सिरहाने रखकर सो जाते हैं. अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं तो उन्हें तुरंत ही बदल दें. वास्तु (Vastu Shastra) के मुताबिक सिरहाने मोबाइल, स्मार्ट वाच या लैपटाप रखकर सोने से सेहत पर खराब असर पड़ता है. इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में ऐसी अदृश्य किरणें निकलती हैं, जो आपकी नींद में बाधा डालती हैं. इसलिए रात को सोते समय इन उपकरणों को अपने से दूर कर देना चाहिए. 


पानी की बोतल थोड़ा दूर रखकर नींद लें


कई लोगों को रात में सोते समय बार-बार पानी पीने की आदत होती है. इसके लिए वे पानी से भरी बोतल या बर्तन को सिरहाने रखकर सोते हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में इस आदत को गलत बताया गया है. वास्तु के मुताबिक पानी का संबंध चूंकि चंद्रमा से होता है, इसलिए सिरहाने पानी रखकर सोने से आपका चंद्रमा प्रभावित होता है. जिससे मानसिक तनाव और परेशानियां बढ़ जाती हैं. इसके अलावा पानी से भरी बोतल या बर्तन गिरने से रात में दिक्कत भी हो सकती है. लिहाजा उसे दूर रखकर ही सोना चाहिए. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर