कब है मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी को? कंफ्यूजन करें दूर; जानें डेट, शुभ मुहूर्त और स्नान-दान का समय
Kab Hai Makar Sankranti 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल मकर संक्रांति कब है 14 या 15 जनवरी को. आइए जानते हैं इसकी सही तारीख और शुभ मुहूर्त.
Makar Sankranti 2025 Date: मकर संक्रांति पर्व का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. ग्रहों के राजा सूर्य देव जब धनु से मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे मकर संक्रांति कहा जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, मकर संक्रांति का त्योहार आमतौर पर हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है लेकिन कई बार तिथि में हेरफेर की वजह से इसकी तारीख बदल जाती है. कई बार ऐसा भी होता है जब मकर संक्रांति 14 जनवरी के बजाय 15 जनवरी को पड़ती है. ऐसे में मकर संक्रांति की सही तिथि को लेकर लोगों में कंफ्यूजन की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी को मनाई जाएगी. इसके अलावा मकर संक्रांति पर स्नान और दान के लिए शुभ मुहूर्त क्या है.
2025 में कब है मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी को
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल मंकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. ऐसे में इस दिन पवित्र नदी में स्नान और उसके बाद दान करना अत्यंत शुफ फलदायी साबित होगा. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त में स्नान और दान करने से पाप कट जाते हैं.
मकर संक्रांति 2025 शुभ मुहूर्त
इस बार मकर संक्रांति के दिन पुण्य काल सुबह 9 बजकर 03 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. जबकि महा पुण्य काल सुबह 9 बजकर 03 मिनट से लेकर 10 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. यानी इस साल पुण्य काल की अवधि 8 घंटे 44 मिनट की होगी. जबकि, महा पुण्य काल की अवधि 1 घंटा 45 मिनट की होगी. ऐसे में इस दौरान पवित्र नदियों में स्नान और दान करना शुभ रहेगा.
मकर संक्रांति 2025 स्नान-मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो इस बार मकर संक्रांति पर स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.
मकर संक्रांति 2025 राहु काल
मकर संक्रांति के दिन राहु काल का समय दोपहर 3 बजकर 8 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.
मकर संक्रांति पर अन्य मुहूर्त
अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 9 मिनट से लेकर 12 बजकर 51 मिनट तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से 2 बजकर 57 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 5 बजकर 43 मिनट से शाम 6 बजकर 10 मिनट तक
संध्या मुहूर्त- शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर 7 बजकर 7 मिनट तक
अमृत काल- सुबह 7 बजकर 55 मिनट से लेकर 9 बजकर 29 मिनट तक
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)