Kajari Teej Pujan Vidhi: सनातन धर्म में हर व्रत और तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. हर नए माह में नए त्योहार और व्रत आते हैं. ऐसे ही भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के दिन कजरी तीज का व्रत किया जाता है. इसे बूढ़ी तीज और सातूढ़ी तीज के नाम से भी जानते हैं. इस दिन सुहागिन महिलाओं के साथ कुंवारी कन्याएं भी व्रत रखती हैं. कजरी तीज के दिन विधि-विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन कजरी तीज के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं, दूसरी ओर कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं. शाम के समय चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पारण किया जाता है. आइए जानते हैं कजरी तीज की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में.


ये भी पढ़ें- Auspicious Day For Shopping: गोल्ड, मकान या वाहन खरीदने के लिए 4 जून है खास, बन रहा है ये शुभ योग


कजरी तीज तिथि और शुभ मुहू्र्त 2022


हिंदू पंचाग के अनुसार कजरी तीज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाई जाती है. इस बार कजरी तीज 14 अगस्त, रविवार के दिन पड़ रही है. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ 13 अगस्त, शनिवार रात 12 बजकर 53 मिनट पर शुरू होकर  14 अगस्त, रविवार रात 10 बजकर 35 मिनट तक है. 


कजरी तीज का महत्व


इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं. वहीं, कुंवारी कन्याएं मनचाहे पति की कामना करते हुए व्रत रखती हैं. ऐसी मान्यता है कि शाम के समय कजरी तीज की कथा का पाठ करती हैं, तो जल्द ही भगवान शिव प्रसन्न होकर उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं. 


ये भी पढ़ें-  Surya Grahan 2022: कब लगेगा इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण? अभी से जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान


कजरी तीज पूजन विधि


हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन नीमड़ी माता का पूजन किया जाता है. ये माता पार्वती का ही स्वरूप होती हैं. सुबह जल्दी उठ स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद मां को प्रणाम करते हैं निर्जला व्रत रखने का संकल्प लें. इस दिन भोग के लिए मालपुआ बनाएं. पूजन करने के लिए एक छोटा सा मिट्टी या गोबर का तालाब बना लें. इस के बाद इस तालाब में नीम के टहनी की स्थापना करें और उस पर चुनरी चढ़ाएं. इसके मात नीमड़ी माता को हल्दी, मेंदही, चूड़ियां, लाल चुनरी, सत्तू और मालपुआ चढ़ाएं. फिर धूप-दीप जलाएं और आरती करें. और शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य देकर आरती करें. और व्रत का पारण कर लें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)