आज कालाष्टमी पर कर लें ये उपाय, खुशियों से भर जाएगा जीवन, हर काम में मिलेगी कामयाबी
kalashtami Upay: आज 12 मई, शुक्रवार को मासिक कालाष्टमी मनाई जा रही है. इस दिन काल भैरव को प्रसन्न करने के लिए गए उपाय सारे दुख दूर करके अपार सुख और सफलता देते हैं.
Masik Kalashtami kab hai: हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत रखा जाता है. कालाष्टमी भगवान शिव के विग्रह अवतार काल भैरव को समर्पित है. काल भैरव की पूजा अकाल मृत्यु, भय, संकट, बाधाएं दूर करने वाली है. आज 12 मई को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है और आज मासिक कालाष्टमी है. कालाष्टमी के उपाय कारगर नतीजे देते हैं.
कालाष्टमी के उपाय
बीमारी से निजात पाने का उपाय: यदि असाध्य रोग के शिकार हैं तो आज काल भैरव बाबा की पूजा करें और उसके बाद काल भैरव चालिसा का पाठ जरूर करें. फिर काल भैरव बाबा से बीमारी दूर करके स्वस्थ करने की प्रार्थना करें, जरूर लाभ होगा.
नकारात्मक शक्तियों से निजात पाने का उपाय: यदि जातक पर कोई नराकरात्मक शक्ति का साया हो या बुरी नजर का प्रकोप हो तो कालाष्टमी के दिन काले कुत्ते को भोजन दें. इससे आपके कष्ट दूर होंगे. साथ ही शारीरिक-मानसिक समस्या से राहत मिलेगी.
मनोकामना पूर्ति का उपाय: आज कालाष्टमी के दिन 21 बेलपत्र लें और उस पर चंदन से 'ॐ नम: शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इसके साथ ही काल भैरव बाबा को काला धागा अर्पित करें. फिर उसे अपने गले या हाथ में जरूर पहन लें, आपकी कामना जरूर पूरी होगी.
शत्रुओं को परास्त करने का उपाय: कालाष्टमी पर देवी दुर्गा की पूजा करें. साथ ही दुर्गा चालीसा का पाठ करें, इससे आपके जीवन के सारे संकट दूर होंगे और शत्रु भी परास्त होंगे.
घर की नकारात्मकता दूर करने का उपाय: आज कालाष्टमी के दिन घर में काल भैरव बाबा की कथा का वाचन कराएं. साथ ही भगवान शिव और माता पार्वती की कथा का श्रवण भी करें. इससे घर की नकारात्मकता दूर होगी. साथ ही भैरव बाबा को चना-चिरौंजी, पेड़ा, काली उड़द और उड़द की दाल से बने व्यंजन का भोग लगाएं. वहीं इमरती और मेवे का भोग लगाना भैरव बाबा की अपार कृपा दिलाएगा.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)