Laxmi Ji ki Aarti: माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. ऐसे में सभी कि कोशिश होती है कि लक्ष्मी जी को प्रसन्न किया जाए. अगर माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं तो अपने भक्तों पर धन की वर्षा कर देती हैं. ऐसे में सभी भक्तों की कोशिश होती है कि माता लक्ष्मी की पूजा-विधान से करते हुए उन्हें प्रसन्न किया जाए. माता को प्रसन्न करने के लिए पूजा के बाद आरती जरूर गाएं. मान्यता है कि बिना आरती के माता की पूजा अधूरी मानी जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ॐ जय लक्ष्मी माता,मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशिदिन सेवत,हरि विष्णु विधाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥


उमा, रमा, ब्रह्माणी,तुम ही जग-माता।
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत,नारद ऋषि गाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥


दुर्गा रुप निरंजनी,सुख सम्पत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत,ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥


तुम पाताल-निवासिनि,तुम ही शुभदाता।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी,भवनिधि की त्राता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥


जिस घर में तुम रहतीं,सब सद्गुण आता।
सब सम्भव हो जाता,मन नहीं घबराता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥


तुम बिन यज्ञ न होते,वस्त्र न कोई पाता।
खान-पान का वैभव,सब तुमसे आता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥


शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर,क्षीरोदधि-जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन,कोई नहीं पाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥


महालक्ष्मी जी की आरती,जो कोई जन गाता।
उर आनन्द समाता,पाप उतर जाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)