Kedarnath Doors Opens: 6 मई से चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है. श्रद्धालुओं के लिए केदरानाथ यात्रा के कापट आज सुबह से खोल दिए गए हैं. ऐसे में भोले के भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, 8 मई से बदरीनाथ के भी कपाट खोल दिए जाएंगे. बता दें कि हिंदू धर्म में उत्तराखंड के इस चार धाम यात्रा का बड़ा महत्व है. इसमें पहला पड़ाव आता है यमनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शास्त्रों में मान्यता है कि व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य मोक्ष की प्राप्ति होना चाहिए.  और इन चारों धाम की यात्रा करने के बाद व्यक्ति अपने लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच जाता है. ऐसी मान्यता है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम एक बार तो चार धाम की यात्रा अवश्य करनी चाहिए. इस यात्रा से व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की ओर अग्रसर होता है. अगर आप भी पहली बार यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन कुछ उपायों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. ऐसा करने से सभी आने वाले संकट दूर हो जाते हैं. 


ये भी पढ़ें- Peepal Leaf Remedies: पीपल के पत्तों से जुड़े इन उपायों को करने से होगा चमत्कार, पैसों की तंगी होगी छूमंतर


यात्रा पर जाने से पहले कर लें ये उपाय और मंत्र


- अगर आप पहली बार केदारनाथ यात्रा के लिए जा रहे हैं. और यात्रा को लेकर डर रहे हैं, तो बता दें कि यात्रा पर जाते समय एक नारियल लें और उसे हाथ में लेकर 11 बार श्री हनुमंते नमः का जाप करें और जमीन पर फोड़ दें. अब नारियल के जल को अपने ऊपर छिड़क लें और नारियल की गरी को निकालकर बांट दें. और खुद भी खाएं. ऐसा करने से यात्रा सफल होगी और हर कार्य में सफलता हासिल होगी. 


- हे कृष्ण द्वारकावासिन क्कासि यादवनंदन। आपाद्रिभं परिभूतां मां त्रायस्वाशु जनार्दन।।’


संकटों से बचने के लिए इस मंत्र का जाप नियमित रूप से कम से कम 108 बार करें. इससे हर विपत्ति का नाश होगा. 


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार और शुक्रवार के दिन पश्चिम दिशा  और सोमवार व शनिवार के दिन पूर्व दिशा में यात्रा करने से समस्याएं उत्पन्न होती हैं. वहीं, मंगलवार और बुधवार के दिन उत्तर दिशा में यात्रा करने से बचें. गुरूवार को दक्षिण दिशा में यात्रा न करें. 


ये भी पढ़ें- Astro Tips: बुरी नजर से बचने के लिए इन राशि के लोगों को नहीं पहनना चाहिए काला धागा, बढ़ सकती हैं परेशानियां



- सोमवार के दिन आईना देखकर और दूध पीने के बाद ही यात्रा पर निकलें. 


- मंगलवार को गुड़ खाकर यात्रा करें. बुधवार के दिन धनिया और तिल खाएं. 


- गुरूवार को दही को सेवन करें. शुक्रवार के दिन जौ खाकर यात्रा करें. जौ खाना संभव न हो तो इस दिन दूध पीकर निकलें. 


- शनिवार के दिन  उड़द या अदरक खाकर यात्रा करना शुभ रहता है. रविवार को घी या दलिया खाएं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)