Khatu Shyam Mela 2024: 11 मार्च से शुरू होगा बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला, जान लें अहम जानकारियां
Khatu Shyam Mela: राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम बाबा का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है. देशभर से लोग यहां पूजा-अर्चना करने जाते हैं. हर साल बाबा खाटू श्याम जी के जन्मदिन के अवसर पर लक्खी मेला का आयोजन किया जाता है.
Lakhi Mela 2024 Date: राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम बाबा का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है. देशभर से लोग यहां पूजा-अर्चना करने जाते हैं. हर साल बाबा खाटू श्याम जी के जन्मदिन के अवसर पर लक्खी मेला का आयोजन किया जाता है. इस मेले में भक्तों की बड़ी संख्य पहुंचती है. ये मेला 10 दिनों तक चलता है. आइए जानते हैं इस साल लक्खी मेला कब से शुरू हो रहा है.
कब से है लक्खी मेला?
हर साल फाल्गुन मास में लक्खी मेले का आयोजन होता है. इस साल कल यानी 11 मार्च से इस मेले की शुरुआत हो जाएगी जो 21 मार्च तक चलेगा. मेले में पहुंचने वाले भक्तों के लिए प्रशासन ने खास इंतजाम भी किए हैं. माना जाता है कि बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
लक्खी मेले का महत्व
पौराणिक कथाओं के अनुसार फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को बर्बरीक ने भगवान कृष्ण को अपना सिर काट कर दे दिया था. इसके चलते इस तिथि पर भगवान खाटू श्याम का जन्मदिवस मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार इस साल 20 मार्च को श्याम जी का जन्मदिन मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Feng Shui: होली पर कर रहे हैं फूलों का इस्तेमाल, तो जान लें इससे जुड़े 5 नियम
फाल्गुन अमावस्या पर होता विशेष श्रृंगार
हर साल फाल्गुन अमावस्या के अवसर पर बाबा खाटू श्याम जी का विशेष श्रृंगार और पूजा की जाती है. इस श्रृंगार में कई घंटों का समय लगता है. देश के कोने-कोने से आए फूलों से बाबा का सुंदर श्रृंगार किया जाता है.
इस समय बंद रहेंगे कपाट
बाबा खाटू श्याम मंदिर कमेटी की तरफ से एक पत्र में बताया गया कि 12 मार्च दिन मंगलवार को श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा और तिलक किया जाएगा. इसके चलते 11 मार्च को रात 10 बजे से 12 मार्च शाम 6 बजे तक खाटू श्याम जी के गर्भ गृह के कपाट बंद रहेंगे. इस दौरान भक्त बाबा के दर्शन नहीं कर सकेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)