Vishwakarma Jayanti 2022: भगवान विश्वकर्मा का जन्म दिवस 17 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिन विश्वकर्मा जी की पूजा की जाती है. भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्प देवता कहते हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से जीवन के सभी कार्यो का निर्माण बढ़िया से होता है. अगर इस खास मौके पर आप सभी को बधाई देना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए लाए हैं विश्वकर्मा पूजा के लिए वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स और शायरी. इसे आप अपने परिवार वालों, दोस्तों को भेजकर विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 जिन्हें कर्म में विश्वास है
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं. 


विश्वकर्मा पूजा 2022 के इस पावन अवसर
पर आपको और आपके पूरे परिवार को
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
आपको हर काम पूरा हो, बिजनेस में तरक्की हो,
पूरी हो हर मनोकामना, बनी रहे भगवान विश्वकर्मा की कृपा.


तुम हो सकल सृष्टिकर्ता
ज्ञान सत्‍य जग हित धर्ता
तुम्‍हारी द्रष्टि से नूर ही बरसे
आपके दर्शन को हम भक्‍त तरसें
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं


जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,
विज्ञानी कहे अंतर नहीं।।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2022


विश्वकर्मा की करो जय जयकार,
करते सदा हम सब पर उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी,
हे भगवान अरज सुनो हमारी.


निर्बल हैं तुम से बल मांगते,
करुणा के प्रयास से जल मांगते,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,
आप से प्रभु हम उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते.


आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं;
ये पूजा आपके परिवार में खुशहाली लाये.
हैप्पी विश्वकर्मा डे!


हर दुखियारे की विपदा दूर करो
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले
Happy Vishwakarma Puja


विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा;
हो प्रसन्न हम बालक तेरा;
तू सदा इष्टदेव हमारा;
सदा वशो प्रभु मन में हमारा।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!


तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता,
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें