Navratri Navami 2021: नवरात्रि की महानवमी के दिन जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना करा बैठेंगे बड़ा नुकसान
Navratri की महानवमी (Mahanavami) को लेकर शास्त्रों में कुछ जरूरी नियम (Rules) बताए गए हैं. जिनका पालन करना बहुत जरूरी हैं.
नई दिल्ली: नवरात्रि की नवमी तिथि (Navratri Navami) को पूजा-हवन जरूर करना चाहिए. तभी पूजा का पूरा फल मिलता है. महानवमी के दिन मां दुर्गा (Maa Durga) की पूजा करने से जिंदगी में हर काम में सफलता मिलती है और घर में सुख-समृद्धि आती है. लेकिन इस दिन नए काम शुरू करने को लेकर भी कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. वरना बहुत बड़ा नुकसान (Loss) झेलना पड़ सकती है.
महानवमी पर इन बातों का रखें ध्यान
- नवरात्रि की नवमी तिथि को खाली तिथि मानी जाती है. यानी कि इस दिन कोई भी काम करने से सफल नहीं मिलती है. लिहाजा इस दिन कभी भी कोई नया काम (New Work) न करें.
- इस दिन आक्रामकता बढ़ी रहती है, इसलिए संभलकर व्यवहार रहें.
- ज्योतिष के मुताबिक नवमी तिथि को मां दुर्गा की पूजा करना चाहिए, लेकिन आज के दिन शिव जी की पूजा नहीं करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Navratri Navami 2021 Puja Muhurat: महानवमी आज, जानें हवन-पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- नवमी को हवन-पूजन के बाद दुर्गा सप्तशति का पाठ जरूर करें. इससे मां दुर्गा की कृपा से हर काम में सफलता मिलेगी.
- नवमी के दिन गलती से भी लौकी न खाएं. शास्त्रों के मुताबिक आज के दिन लौकी खाना गौमांस खाने जैसा है. आज के दिन पूरी, हलवा, कद्दू की सब्जी, चने ही खाएं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)